21.1 C
New Delhi
Monday, November 17, 2025
Homeउत्तराखंडUttarakhand Board Result 2024: 10वीं-12वीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल में 89.14% और...

Uttarakhand Board Result 2024: 10वीं-12वीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल में 89.14% और इंटर में 82.63% छात्र पास, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।

Uttarakhand Board Result 2024 : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने मंगलवार को कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। उत्तरखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जानिए इस बार कितना रहा परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम रामनगर परिषद कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट और देहरादून शिक्षा निदेशालय मैम संयुक्त निदेशक डॉ. मुकूल कुमार सती ने जारी किया। इस बार 10वीं पर परिणाम 89.14 प्रतिशत तथा 12वीं का परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा है।

10वीं में प्रियांशी रावत टॉपर

बोर्ड परीक्षा में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में जीबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने प्रदेश में टॉप किया है। छात्र ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

12वीं में पीयूष और कंचन ने किया टॉप

इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधाम रोड अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया व एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

10वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

  • पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।
  • रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • पौड़ी गढ़वाल की आयुष ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये हैं 12वीं के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं

  • अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और एचजीएसएसवीएमआईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन – जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
  • दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

27 फरवरी से 26 मार्च तक हुई थी परीक्षा

यूबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की। उत्तराखंड बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 1228 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित यूबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए दो लाख 11 हजार 147 छात्र उपस्थित हुए।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘परिणाम’ पर क्लिक करें।
  • अब उत्तराखंड बोर्ड परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • अब यूबीएसई परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसको भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें।
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
46 %
1.5kmh
2 %
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
28 °

Most Popular