SIR: विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में घोर लापरवाही बरतने पर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक सख्ती दिखाई है। कुल 60 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा-32 के तहत अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले की तीनों विधानसभाओं—नोएडा, दादरी, और जेवर—में शिकायतों के बाद जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम ने यह कड़ा कदम उठाया।
Table of Contents
SIR: सबसे ज्यादा कार्रवाई दादरी विधानसभा में
विधानसभा क्षेत्र 62-दादरी में सबसे अधिक 32 BLO और 1 सुपरवाइजर के खिलाफ थाना ईकोटेक-3 (ग्रेटर नोएडा) में मुकदमा दर्ज हुआ। उप जिलाधिकारी सदर-सह-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट में कहा गया कि इन कर्मचारियों ने फील्ड विजिट ही नहीं की, फॉर्म नहीं भरे और बार-बार चेतावनी के बावजूद कोई सुधार नहीं किया।
SIR: नोएडा में 11 BLO और 6 सुपरवाइजर फंसे
विधानसभा क्षेत्र 61-नोएडा में लापरवाही करने वाले 11 BLO और 6 सुपरवाइजरों के खिलाफ थाना दादरी में FIR दर्ज की गई। उप जिलाधिकारी दादरी-सह-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में इनकी ‘पूर्ण उदासीनता और आदेशों की खुली अवहेलना’ का जिक्र किया। कई BLO तो पूरे नवंबर महीने में एक भी घर नहीं गए।
SIR: जेवर में 17 BLO पर गाज
विधानसभा क्षेत्र 63-जेवर में 17 BLO के खिलाफ थाना जेवर में प्राथमिकी दर्ज हुई। उप जिलाधिकारी जेवर-सह-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट में इन पर “कार्य में गैर-जिम्मेदारी, भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन और उच्च अधिकारियों के लिखित निर्देशों की अवहेलना” जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
SIR: जिलाधिकारी का साफ संदेश: “लोकतंत्र की नींव से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने 4 नवंबर को ही सभी ERO, AERO, और BLO को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि SIR कार्यक्रम सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। रोजाना प्रोग्रेस रिपोर्ट, GPS ट्रैकिंग और सैंपल चेकिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही थी। जिलाधिकारी ने कहा, “मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। इसकी शुद्धता और पवित्रता से कोई समझौता नहीं होगा। जो कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे, उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
SIR कार्यक्रम का महत्व और समय-सीमा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस विशेष गहन पुनरीक्षण में 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर नए वोटर जोड़े जा रहे हैं। मृत, डुप्लिकेट और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर में करीब 27 लाख मतदाता हैं और लगभग 2800 BLO इस कार्य में लगे हैं। यह कार्य पूरी तरह फील्ड में घर-घर जाकर ही हो सकता है।
आगे और सख्ती के संकेत
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक यह सिर्फ शुरुआत है। कई और BLO और सुपरवाइजरों के खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। जिनका प्रदर्शन बेहद खराब है, उन्हें निलंबन, वेतन कटौती और विभागीय जांच का भी सामना करना पड़ सकता है। अब सभी BLO की लोकेशन GPS ऐप से ट्रैक की जा रही है और रोजाना रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-
दुबई एयर शो में भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश: 24 साल में दूसरा हादसा, पायलट शहीद, IAF ने शुरू की जांच
