13.1 C
New Delhi
Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशामली में मुठभेड़: 50 हजार का इनामी डकैत समयदीन उर्फ सामा ढेर,...

शामली में मुठभेड़: 50 हजार का इनामी डकैत समयदीन उर्फ सामा ढेर, एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

Shamli Encounter: पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि समयदीन अपने पांच-सात साथियों के साथ भट्ठे पर बड़ी डकैती की योजना बना रहा है।

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार देर रात थानाभवन क्षेत्र के भेसानी जंगलों में स्थित एक ईंट भट्ठे पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात डकैत समयदीन उर्फ सामा मारा गया। समयदीन कांधला का रहने वाला था और अक्टूबर में मारे गए एक लाख के इनामी नफीस का करीबी साथी था।

Shamli Encounter: नफीस के एनकाउंटर के बाद कर्नाटक-पंजाब भागता फिर रहा था सामा

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि समयदीन अपने पांच-सात साथियों के साथ भट्ठे पर बड़ी डकैती की योजना बना रहा है। एसपी शामली एनपी सिंह के नेतृत्व में थानाभवन पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने भट्ठे को चारों तरफ से घेर लिया। जैसे ही पुलिस अंदर दाखिल हुई, बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

Shamli Encounter: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सामा को लगी गोली

जवाबी फायरिंग में समयदीन को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबरी थाना प्रभारी राहुल सिसोदिया की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी गोली लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

Shamli Encounter: मौके से दो पिस्तौल, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

घटनास्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल, एक तमंचा, कई जिंदा कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के समय करीब छह बदमाश मौजूद थे, जिनमें से पांच अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने जंगल में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Shamli Encounter: तीन राज्यों में 23 से ज्यादा मुकदमे

समयदीन पर उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने के 23 से अधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से कर्नाटक के तुमकुर में छिपकर रह रहा था। नफीस के मारे जाने के बाद वह पहले पंजाब और फिर शामली वापस लौटा था। एसपी एनपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह एक बड़ा अभियान था। हमें ठोस इनपुट मिला था कि गैंग भट्ठे पर बैठी है। जैसे ही घेराबंदी की, बदमाशों ने फायरिंग की। हमारी टीम ने संयम से जवाब दिया। आज एक खतरनाक अपराधी का खात्मा हुआ है। बाकी साथियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।’

‘एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर, पूरे जिले में हाई अलर्ट’

जख्मी पुलिसकर्मी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पूरे शामली जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को आशंका है कि भागे हुए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि भेसानी का इलाका जंगलों और भट्ठों से घिरा होने के कारण अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है। पिछले कुछ महीनों में कई डकैती और लूट की घटनाएं यहीं से प्लान हुई थीं।

पुलिस ने समयदीन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन की याद दिला दी है, जिसमें पिछले कुछ महीनों में दर्जनों इनामी बदमाश मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-

1 करोड़ का इनामी रामधेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने डाले हथियार, बालाघाट बना नक्सल-मुक्त

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
1kmh
40 %
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
23 °

Most Popular