20.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशSambhal Violence: सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस...

Sambhal Violence: सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला नाला निवासी सलीम के रूप में हुई है।

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला नाला निवासी सलीम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सलीम पर आरोप है कि उसने हिंसा के दौरान संभल सदर कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस द्वारा पहले से जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी। सलीम की गिरफ्तारी को हिंसा में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है।

लूटे गए पांच कारतूस और एक तमंचा बरामद

एएसपी श्रीशचंद्र ने जानकारी दी है कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाल ही में रविवार को मोहल्ला नाला निवासी सलीम को भी गिरफ्तार किया गया। सलीम पर आरोप है कि उसने हिंसा के दौरान संभल सदर कोतवाली के सीओ अनुज चौधरी पर फायरिंग की थी। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए पांच कारतूस और एक तमंचा बरामद किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा हिंसा में शामिल सभी अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई के तहत की गई है।

सीलमपुर में काट रहा था फरारी

एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि अभियुक्त सलीम घटना के बाद फरार होकर नई दिल्ली के सीलमपुर में छिप गया था। पुलिस ने जांच के दौरान उसकी लोकेशन का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। सलीम पर पहले से गैंगस्टर एक्ट सहित कुल सात मुकदमे पंजीकृत हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि हिंसा में शामिल अन्य अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

24 नवंबर को भड़की थी हिंसा

24 नवंबर को यूपी के संभल में जामा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान इलाके में भारी हिंसा हुई थी। हिंसा का केंद्र नखासा थाना क्षेत्र था, जहां हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान एसपी केके विश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच, एक मकान की छत से एक युवक ने एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में सदर सीओ अनुज चौधरी भी घायल हो गए, जिन्हें गोली लगी थी। इसके अलावा एसपी के पीआरओ भी इस फायरिंग में घायल हुए।

अब 51 आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और कई टीमों ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी की। अब तक इस मामले में सलीम सहित 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Journalist Murder: छत्तीसगढ़ में सड़क घोटाले का खुलासा करने वाले पत्रकार की बेरहमी से हत्या, 3 गिरफ्तार; जांच के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
100 %
1kmh
20 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular