12.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशNH-9 पर एक ही रात में दो भयावह हादसे, 6 लोगों की...

NH-9 पर एक ही रात में दो भयावह हादसे, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के पास रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार कार (संभवतः स्विफ्ट डिजायर) ने सड़क किनारे खड़े एक DCM ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी।

Road Accident: दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर बुधवार देर रात हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों ने 6 जिंदगियां छीन लीं। पहले हादसे में चार एमबीबीएस छात्रों की कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जबकि दूसरे हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों हादसे इतने भयानक थे कि किसी को बचाने का मौका तक नहीं मिला।

Road Accident: अतरासी में खड़े DCM से टक्कर

रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव के पास रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार कार (संभवतः स्विफ्ट डिजायर) ने सड़क किनारे खड़े एक DCM ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज दूर-दूर तक गूंजी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें सवार चारों युवक मौके पर ही मृत पाए गए।

Road Accident: चार मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत

मृतक मेरठ स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र थे। वे दीपावली की छुट्टियां मनाकर लखनऊ से मेरठ लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार बहुत तेज थी और अंधेरे में अचानक सामने खड़ा ट्रक दिखाई देने पर चालक कुछ कर पाता, उससे पहले ही हादसा हो गया।

Road Accident: क्रेन की मदद से शव को निकाले बाहर

सूचना मिलते ही रजबपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार से शव बाहर निकाले गए। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की शिनाख्त अभी चल रही है, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी उनके ही छात्र थे। हादसे की खबर मिलते ही यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गजरौला में ट्रक ने बाइक को रौंदा, लखीमपुर खीरी के दो चचेरे भाइयों की मौत

इसी रात करीब 8:45 बजे गजरौला थाना क्षेत्र में NH-9 पर एक और दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। गुरुग्राम से दीपावली की छुट्टी मनाने लखीमपुर खीरी लौट रहे दो चचेरे भाई दीपक (24) और नितिन (23), दोनों गांव सोना खुर्द के रहने वाले थे, मोटरसाइकिल पर सवार थे। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी। दोनों मौके पर ही दम तोड़ गए।

गजरौला थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया, ‘ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हमने हाईवे के टोल प्लाजा और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल लिए हैं। ट्रक का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Road Accident: महज कुछ घंटों में 6 मौतें, NH-9 पर दहशत

बुधवार रात 8:45 बजे से लेकर गुरुवार तड़के 1:30 बजे तक, यानी करीब 5 घंटे के अंदर अमरोहा जिले की सीमा में NH-9 पर 6 लोगों की जान चली गई। स्थानीय लोग बरसों से इस हाईवे की खराब लाइटिंग, अनियंत्रित ओवरटेकिंग और खड़े ट्रकों की समस्या बता रहे हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।

मेडिकल कॉलेज में शोक, गांवों में मातम

वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज में चार छात्रों की मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। साथी छात्र और शिक्षक स्तब्ध हैं। वहीं लखीमपुर खीरी के सोना खुर्द गांव में दीपक और नितिन के घर मातम पसरा है। दोनों परिवार अपने कमाऊ बेटों को खो चुके हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-

दिल्ली MCD उपचुनाव: BJP ने जीती 7 सीटें, AAP को 3, कांग्रेस और निर्दलीय को मिली 1-1 सीट

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
76 %
2.6kmh
20 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular