Nishikant Dubey: झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विवादित बयान ‘मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ’ पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने इसे बीएमसी चुनाव के चलते सस्ती राजनीति करार देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु जाकर ऐसा करके दिखाएं, वहां ‘पटक-पटककर मारे जाएंगे।’ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र-बिहार के बीच राजनीति और गर्माने वाली है।
Table of Contents
Nishikant Dubey: ‘तुम कौन सा टैक्स लाते हो’
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘आप कह रहे हो कि मराठी बोलना होगा। आप किसकी रोटी खा रहे हो? वहां टाटा, बिरला, रिलायंस हैं। कोई यूनिट महाराष्ट्र में नहीं है। अगर बिहार नहीं होता तो टाटा ने पहली फैक्ट्री कहां लगाई होती? हमारे पैसे पर पल रहे हो, कौन सा टैक्स लाते हो? माइंस हमारे पास हैं, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश के पास हैं। आपके पास कौन सी माइंस हैं? उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्योगों में काम करने वाले अधिकतर लोग हिंदीभाषी राज्यों से आते हैं, ऐसे में महाराष्ट्र का विकास उत्तर भारतीय राज्यों की भागीदारी के बिना संभव नहीं था।
Nishikant Dubey: ‘घटिया हरकत कर रहे हो’
बीजेपी सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र में उद्योग गुजरात, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों के संसाधनों पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि रिलायंस ने रिफाइनरी लगाई है तो गुजरात में लगाई है। सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री भी गुजरात जा रही है। आप लाटशाही कर रहे हो? ऊपर से हमारा दोहन कर टैक्स भरते हो। अगर हिम्मत है तो उर्दू भाषी, तमिलियन, तेलुगू लोगों को भी मारकर दिखाओ। आप इस तरह की घटिया हरकत कर रहे हो।
Nishikant Dubey: ‘बिहार-यूपी आकर दिखाओ’
दुबे ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर बहुत बड़े बॉस हो, तो बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु आकर दिखाओ। पटक-पटककर मारेंगे। ये अराजकता नहीं चलेगी।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में रहकर हिंदीभाषियों को धमकाना आसान है, लेकिन अगर उनमें सच में हिम्मत है, तो बाहर आकर देखें।
‘हम मराठी का सम्मान करते हैं’
बीजेपी सांसद ने साफ किया कि मराठी भाषा और मराठा वीरों का सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘मराठी एक आदरणीय भाषा है। हम छत्रपति शिवाजी महाराज, तात्या टोपे, पेशवा, तिलक, लाजपत राय, गोपाल कृष्ण गोखले और महाराष्ट्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं। भारत की आजादी में महाराष्ट्र का बहुत बड़ा योगदान है।’
‘माहिम दरगाह के पास किसी को पीटकर दिखाओ’
दुबे ने चुनौती देते हुए कहा, ‘बीएमसी चुनाव के लिए ये जो घटिया राजनीति कर रहे हैं, उसका हम प्रतिकार करते हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो माहिम दरगाह के सामने जाकर किसी हिंदीभाषी या उर्दूभाषी को पीटकर दिखाएं। तभी साबित होगा कि वे बाला साहब ठाकरे के असली वारिस हैं।’
क्यों है विवाद?
हाल ही में राज ठाकरे का बयान वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ’, जो हिंदीभाषी मजदूरों पर हमलों के संदर्भ में देखा जा रहा है। इस पर निशिकांत दुबे ने पलटवार कर कहा कि यह बयान बीएमसी चुनाव के मद्देनजर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी तक राज ठाकरे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस पर राजनीति तेज हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-
Road Accident: होशियारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, मिनी बस और कार की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल