Lucknow Gang Rape: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में 11 अक्टूबर को एक 17 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने समाज को झकझोर दिया था। इस हृदयविदारक मामले में गुरुवार देर रात थाना बंथरा पुलिस और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अब तक मामले में नामजद पांचों आरोपियों में से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश जारी है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है, और पुलिस उसके काले कारनामों की गहन जांच कर रही है।
Lucknow Gang Rape: नाबालिग दलित छात्रा पर सामूहिक अत्याचार
घटना 11 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे की है। बंथरा थाना क्षेत्र की 11वीं कक्षा की पढ़ने वाली नाबालिग दलित छात्रा अपनी बड़ी बहन से मिलने के लिए घर से निकली थी। उसके साथ एक परिचित युवक भी था। मोहन रोड स्थित हरौनी पेट्रोल पंप के पास एक आम के बाग में पांच आरोपी पहुंचे। उन्होंने पहले छात्रा के साथी को पीट-पीटकर भगाया, फिर नशे की हालत में बारी-बारी से छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। डरी-सहमी छात्रा किसी तरह अपने बहनोई के पास पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी। शाम करीब 5 बजे थाना बंथरा को सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(2) व 351(3) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 5g/6 के तहत मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए।
Lucknow Gang Rape: दो आरोपी 12 अक्टूबर को गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कई टीमें गठित कर दीं। मात्र आठ घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 12 अक्टूबर को हरौनी रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी ललित कश्यप के पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। उसी दिन दूसरी टीम ने आरोपी मेराज को हरौनी रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। दोनों आरोपी ग्राम हरौनी के निवासी हैं। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि ललित का भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें पहले जुए और अन्य मामले दर्ज हैं। बाकी तीन आरोपियों की तलाश में व्यापक कांबिंग अभियान चलाया गया। इनमें से राजेंद्र सबसे खतरनाक था, जो फरार चल रहा था।
Lucknow Gang Rape: 25 हजार के इनामी आरोपी पर शिकंजा
गुरुवार देर रात थाना बंथरा और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन की संयुक्त टीम हरौनी चौकी क्षेत्रांतर्गत भटगांव पांडे से हुल्लासखेड़ा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। भटगांव की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कुशवाह (उम्र 28 वर्ष, पुत्र मैकूलाल, निवासी ग्राम हरौनी, थाना बंथरा) के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। घायल आरोपी को तत्काल सीएचसी सरोजनीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 70(2), 351(3) के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज कर लिया।
Lucknow Gang Rape: आरोपी का आपराधिक इतिहास
जांच में आरोपी राजेंद्र का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है। उसके खिलाफ थाना बंथरा में 2018 में अपहरण व लूट के तहत धारा 363, 366, 452, 392, 506 के तहत केस दर्ज है। 2020 में वह जुआ अधिनियम के मामले में भी पकड़ा गया था। इसके अलावा चोरी के कई पुराने मामले भी हैं। डीसीपी अग्रवाल ने कहा कि आरोपी इलाके में दहशत का पर्याय था। पुलिस अब उसके संभावित अन्य साथियों और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है। पूछताछ में राजेंद्र से गैंगरेप की साजिश और अन्य अपराधों के राज खुलने की उम्मीद है।
पुलिस की सतर्कता और भविष्य की रणनीति
इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है। डीसीपी साउथ ने बताया कि बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए दक्षिणी जोन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की मदद से जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया। पीड़िता को सुरक्षा और काउंसलिंग प्रदान की जा रही है। एसएसपी लखनऊ ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं व नाबालिगों के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस अपनाई जाए।
यह भी पढ़ें:-
जैसलमेर बस हादसा: आग की चपेट में 22 जानें गईं, ड्राइवर-मालिक गिरफ्तार, SIT ने शुरू की गहन जांच