24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी,...

Lok Sabha Election 2024: यूपी में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी देशभर में जोरों शोरों से चल रही है। 543 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्‍यादा 80 उत्तर प्रदेश में हैं। ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। सबसे ज्‍यादा लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी का कब्‍जा होता है, उसके लिए देश की सत्‍ता हासिल करना आसान हो जाता है। यूपी में पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन व नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस सहित सभी दलों ने चुनावी तैयारी पूरी कर ली है।

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों के लिए चुनाव

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी।यूपी के अलावा असम की आठ, कर्नाटक की 14, बिहार की पांच, केरल की बीस, महाराष्ट्र की आठ, मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर की एक-एक, बंगाल की तीन, छत्तीसगढ़ तीन, मध्य प्रदेश की सात और राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होगा।

तीसरी बार वाराणी से लड़ेंगे पीएम मोदी

यूपी की राजधानी लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। सपा ने उनके सामने पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा मैदान में ताल ठोक रहे है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लड़ रहे है। डिंपल यादव मैनपुरी और शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से सपा उम्‍मीदवार हैं।

आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में

यूपी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो गई। प्रदेश की आठ सीटों पर कुल 94 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नाम वापसी के अंतिम दिन मेरठ-हापुड़ सीट से एक और अलीगढ़ से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। अब कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, इस सीट पर निर्दलीय सहित दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं। अब यहां 14 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यूपी में ये पार्टियां लड़ रही है चुनाव

यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी), राष्ट्रीय लोकदल (रालोद), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), अपना दल (सोनेलाल), अपना दल (कमेरावादी), निषाद पार्टी जैसे दल मैदान में हैं।

चरण : मतदान की तारीख : लोकसभा सीट

पहला चरण : 19 अप्रैल : 8 सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
दूसरा चरण : 26 अप्रैल : 8 सीट अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा
तीसरा चरण : 7 मई : 10 सीट संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
चौथा चरण : 13 मई : 13 सीट शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
पांचवां चरण : 20 मई : 14 सीट मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
छठा चरण : 25 मई : 14 सीट सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवां चरण : एक जून : 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1kmh
20 %
Tue
28 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular