Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा को लेकर देशभर में तैयारियां की जा रही है। इसी बीच में कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने कहा है कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपनी पहचान लिखना होगा। कांवड़ यात्रियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने ये फैसला लिया गया है। यूपी सरकार के आदेश के अनुसार, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी। कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया है तो कई संगठनों ने इसका समर्थन भी किया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत कई दलों ने इस पर आपत्ति जताई है।
Table of Contents
यात्रा मार्ग पर खाने पीने की दुकानों पर लगानी होगी ‘नेमप्लेट’
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री ये जान सकें कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं। सीएम कार्यालय ने बयान में कहा है कि पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की दुकानों पर नेम प्लेट लगानी होगी। साथ ही दुकानों पर मालिक का नाम लिखा होना चाहिए।
योगी बाबा की राह पर सीएम धामी
यूपी की तर्ज पर देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर आने वाली दुकान और रेस्टोरेंट के मालिकों को नेमप्लेट लिखनी होगी। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार आदेश जारी कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कई दुकानों को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है क्योंकि उसमें प्रोपराइटर का नाम नहीं लिखा होता है। कई बार कावंड़िए इस बात को लेकर आपत्ति भी जताते हैं।
आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, रेहड़ी-पटरी वाले को सूचित कर दिया है। इन सबका सत्यापन कर उन पर प्रोपराइटर के नाम अंकित करने के लिए जोर दे रहे हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने ये भी कहा है कि अगर कोई ऐसे नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
प्रियंका गांधी बोली- संविधान, लोकतंत्र और हमारी साझी विरासत पर हमला
यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों के मालिकों के नाम लिखने के आदेश पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि यूपी में दुकानों पर उनके मालिकों के नाम का बोर्ड लगाने का विभाजनकारी आदेश हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र और हमारी साझी विरासत पर हमला है। यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने इस आदेश को तुरंत वापस लेने और इसे जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।
कांवड़ यात्रा के दौरान मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन लागू
कांवड़ यात्रा के दौरान गौतमबुद्ध नगर में मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। इस दौरान 22 जुलाई से 4 अगस्त तक मालवाहक वाहनों को डायवर्ट किया गया है। यातायात विभाग के अनुसार, दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर, ओखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मुरादाबाद जाने वाले मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर सकेंगे।