Samsung Smart TV: Samsung ने अपने नए स्मार्ट टीवी को भारत में पेश कर दिया है। कम्पनी ने OLED TV, Neo QLED 8K और Neo QLED 4K मॉडल्स को पेश किया हैं। यह नए स्मार्ट टीवी बहुत सारे AI फीचर्स से लैस हैं। ये टीवी 55 इंच से लेकर 98 इंच के स्क्रीनसाइज के साथ उपलब्ध हैं।
Samsung Neo QLED 8K, में NQ8 AI Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है| बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए इस प्रोसेसर में NPU का उपयोग किया गया है| NQ8 AI Gen 3 वाले प्रोसेसर की लिस्ट में Samsung Neo QLED 8K टीवी सबसे महंगा है। आइए जानें इन टीवी की कीमतें और अन्य विशेषताएं।
Table of Contents
क्या कीमत है?
Samsung Neo QLED 4K TV सीरीज का शुरूआती मूल्य 1,39,990 रुपये रखा गया है| सैमसंग Neo QLED 8K का शुरूआती मूल्य 3,19,990 रुपये है। वहीं Samsung OLED TV श्रृंखला का मूल्य 1,64,990 रुपये से शुरू किया गया है। सैमसंग ने अपने इन स्मार्ट टीवी की खरीद के साथ कुछ खास ऑफर्स भी घोषित किए हैं।
सैमसंग ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के साथ आप सैमसंग का 79,990 रुपये का साउंडबार फ्री प् सकते है। इसके अलावा 29,990 रुपये कीमत वाले म्यूजिक फ्रेम को भी स्पेशल ऑफर्स में शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन्स:
Samsung Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी QN900D और QN800D के 2 मॉडल्स में उपलब्ध हैं। QN900D और QN800D को आप 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की स्क्रीन साइजों में खरीद सकते हैं। Neo QLED 8K TV श्रृंखला में NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। Neo QLED 4K QN85D और QN90D वैरिएंट में लॉन्च किया गया है|
इसके साथ ही यह आपको 55-inch, 65-inch, 75-inch, 85-inch और 98-inch के स्क्रीन साइज में मिल जाती है। कम्पनी का दावा है कि OLED टीवी श्रृंखला में ग्लेयर-मुक्त स्क्रीन दी गई है। सैमसंग OLED टीवी S95D और S90D के 2 संस्करण में उपलब्ध है। इन मॉडल्स में 55 इंच, 65 इंच, 77 इंच और 85 इंच की स्क्रीन साइजों में टीवी को खरीदा जा सकता है।
AI फीचर्स:
OLED और Neo QLED 4K TV सीरीज NQ4 AI Gen 2 प्रोसेसर पर काम करती हैं। AI पिक्चर टेक्नोलॉजी, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशल एन्हांसर, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड को Neo QLED 8K रेंज में शामिल किया गया हैं। इसके अलावा बैकग्राउंड नॉयस का पता लगाकर साउंड को ऑटोमेटिक रूप से बदलने के लिए AI साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया है|
Samsung Neo QLED 4K टीवी में दुनिया का पहला Pantone सर्टिफाइड डिस्प्ले दिया गया है | ये टीवी 144 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें AI ऑटो गेम मोड भी दिया गया है। आपको इन सभी मॉडल्स में Samsung TV Plus,फ्री स्ट्रीमिंग के साथ मिलता है जिसमें आप 100 से अधिक चैनल देख सकते हैं ।