33.8 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeटेकMobile Care: ऐसे करेंगे अपने मोबाइल की देखभाल तो सालों साल तक...

Mobile Care: ऐसे करेंगे अपने मोबाइल की देखभाल तो सालों साल तक रहेगा बिल्कुल नए जैसा, ना स्लो होगा ना हैंग

Mobile Care: हम हर साल नया फोन नहीं खरीद सकते, इसलिए स्मार्टफोन को लंबे समय तक संभालकर रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। आइए जानते है कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप भी अपने स्मार्टफोन की देखभाल अच्छे तरीके से कर पाएंगे और उसे लम्बे समय तक यूज़ भी कर पाएंगे |

Mobile Care: आज पूरे विश्वभर में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं| यह हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्मार्टफोन्स ने हमारे जीवन के दैनिक कार्यों को बेहद आसान कर दिया है| अब फोटो क्लिक करने से लेकर सोशल मीडिया तक और ऑनलाइन बिल भुगतान करने से लेकर मूवी देखने तक कोई भी काम आसानी से स्मार्टफोन के जरिए किया जा सकता है| आज बाजार में स्मार्टफोन के बढ़ते कम्पटीशन के चलते स्मार्टफोन अलग-अलग प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं|

बाजार में 6000 रूपए की कीमत से लेकर 1 लाख से भी अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन देखें जा सकते हैं| बता दें कि ज्यादातर सभी लोग 3 से 4 साल तक अपने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं| हम हर साल नया फोन नहीं खरीद सकते, इसलिए स्मार्टफोन को लंबे समय तक संभालकर रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। आइए जानते है कुछ ऐसी टिप्स जिनसे आप भी अपने स्मार्टफोन की देखभाल अच्छे तरीके से कर पाएंगे और उसे लम्बे समय तक यूज़ भी कर पाएंगे |

स्क्रीन का खयाल:

अक्सर देखा जाता हैं कि सबसे ज्यादा नुकसान स्मार्टफोन की स्क्रीन को ही होता है| किसी भी स्मार्टफोन का सबसे नाजुक हिस्सा उसकी स्क्रीन ही होती है| ऐसे में एक छोटी सी गलती से फोन स्क्रीन को भारी नुकसान हो सकती है। स्क्रीन की धूल और पानी से देखभाल करने के लिए उसे समय-समय पर नरम कपड़े से साफ करना चाहिए। साथ ही स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए हमेशा एक अच्छी क्वालिटी का स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करना चाहिए ।

केस और कवर का उपयोग करें:

आप अपने स्मार्टफोन को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए एक अच्छे केस और कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि फोन को बहुत टाइट या लूज कवर नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।

बैटरी की देखभाल:

ज्यादातर लोग फ़ोन की बैटरी को लेकर एक बड़ी गलती दोहराते रहते हैं| अकसर देखा जाता है कि फ़ोन में से थोड़ी सी बैटरी काम होने पर लोग उसे तुरंत चार्जिंग पर लगा देते हैं | बता दें कि ऐसा करके असल में आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को कम कर रहे हैं|

इसके लिए जब आपके फ़ोन की बैटरी बिल्कुल खत्म हनी वाली हो उसे तभी चार्जिंग पर लगाएं| पूरी रात फ़ोन को बैटरी चार्जिंग के लिए नहीं छोड़ें| लंबे समय तक फोन चलाने के लिए बैटरी लाइफ अच्छी होना आवश्यक है| बैटरी को बार-बार चार्ज करने से यह जल्दी खराब हो जाती है| साथ ही ऑप्टिमाइजेशन एप्स का उपयोग करके आप बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट्स:

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहैं हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है| एक स्मार्टफोन के स्मूथ फंक्शनिंग और सुरक्षा के लिए उसे समय-समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी होता है | इसलिए स्मार्टफोन खरीदते समय ऐसी कंपनियों के फ़ोन्स को चुने जो तीन से पांच साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स और सिक्योरिटी प्रदान करती हैं।

डाटा मैनेजमेंट और सिक्योरिटी:

अक्सर हमारा समर्टफोन काम करते -करते स्लो होने लगता है| कई बार फ़ोन के हैंग हो जाने की भी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है| इसका मुख्य कारण आपके फ़ोन में इंटरनल स्टोरेज का स्पेस कम हो जाना हो सकता है। इसके लिए आपको समय-समय पर अपने फ़ोन के अतिरिक्त डाटा को हटाते रहना चाहिए|

हम अपने फोन में कई तरह की ऐप्स को ओपन करते हैं, जिससे कभी-कभी किसी फाइल के जरिए फोन में वायरस आ जाता है। यह वायरस हमारे डाटा को खराब कर सकता है| इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक अच्छा एंटीवायरस रखना चाहिए।

स्मार्टफोन की सुरक्षा:

आप अपने फ़ोन को किसी और के हाथों में पड़ने या चोरी होने से बचाने के लिए पैटर्न, पिन, या फिंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं |

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
66 %
1.8kmh
87 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
31 °

Most Popular