15.1 C
New Delhi
Wednesday, January 15, 2025
HomeटेकLG OLED TV: LG ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला...

LG OLED TV: LG ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV, जानिए कीमत और क्या खास है इसमें

LG OLED TV: LG कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी की खास बात यह है कि यह AI टीवी है। एलजी के इस टीवी में आपको रियल टाइम अपस्केलिंग फीचर मिलेगा।

LG OLED TV: आजकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हर जगह AI की धूम मची हुई है। अब आगामी कई स्मार्टफोन्स में कंपनियां AI फीचर्स देने जा रही है। अब आपको टीवी में भी AI फीचर्स मिलेंगे। दरअसल, LG कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया टीवी लॉन्च किया है।

इस टीवी की खास बात यह है कि यह AI टीवी है। एलजी के इस टीवी में आपको रियल टाइम अपस्केलिंग फीचर मिलेगा। LG ने अपने इस AI टीवी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इनको LG OLED evo AI और LG QNED AI TV नाम से भारतीय बाजार में उतारा है। एलजी ने अपने इन दोनों टीवी को अलग अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है।

एलजी के ये दोनों AI टीवी 43-inch की स्क्रीन साइज से लेकर 93-inch तक का स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसके साथ ही साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रान्ड ने विश्व का सबसे बड़ा OLED TV भी लॉन्च किया है। LG के इस 93-inch के टीवी को LG OLED97G4 TV नाम से उतारा है। एलजी के इन AI टीवी में बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं। इनकी साउंड क्वालिटी बेहतरीन है। जानते हैं एलजी के इन AI टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में।

क्या खास है एलजी के इन टीवी में?

बात करें LG OLED TV की विशेषताओं के बारे में तो इन टीवी में Dolby Vision गेमिंग का सपोर्ट दिया गया है। एलजी के ये नवीनतम टीवी 4K रेज्योलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। इतना ही नहीं एलजी के इन दोनों टीवी को NVIDIA G-SYNC सर्टिफिकेशन भी मिला है।

इसके साथ ही कंपनी ने अपने इन टीवी में गेम ऑप्टमाइजर फीचर भी दिया है। गेम ऑप्टमाइजर की मदद से आप एलजी के इन टीवी में अलग-अलग गेम्स के लिए डिस्प्ले को ऑप्टमाइज कर सकते हैं।

AI अपस्केलिंग कैपेबिलिटीज:

एलजी के इन टीवी में रियल टाइम अपस्केलिंग फीचर दिया गया है। इससे इन टीवी में बेहतर AI अपस्केलिंग कैपेबिलिटीज मिलती है। इसमें यूजर्स को AI पावर क कारण बेहतर और वाइब्रेंट कलर अनुभव मिलेगा। साथ ही एलजी ने अपने इन टीवी में साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए भी AI का इस्तेमाल किया है।

इस फीचर की मदद से किसी वीडियो के बैकग्राउंड नॉयस को कम किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि
LG 2024 QNED AI TV LCD टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट जनरेशन है। फीचर्स की वजह से यूजर्स को इस टीवी में ज्यादा ब्राइट और वाइब्रेंट कलर दिखेंगे। एलजी ने इन टीवी में दो टेक्नोलॉजी Quantum Dot और Nano Cell का इस्तेमाल किया है। एलजी के ये टीवी Web OS पर काम करते हैं।

कीमत:

अब बात करें LG OLED 2024 की कीमत की तो कंपनी ने इसे तीन सीरीज में लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इन नवीनतम टीवी को LG OLED evo G4 AI सीरीज, LG OLED evo C4 AI सीरीज और LGOLED B4 AI नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

एलजी टीवी की ये तीनों नई सीरीज के टीवी 43-inch से लेकर 97-inch तक की स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। एलजी के G4 सीरीज की शुरुआती कीमत 2,39,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं एलजी के OLED97G4 को 20,49,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं एलजी के LG OLED evo C4 AI सीरीज की शुरुआती कीमत 1,19,990 रुपये रखी गई है।

वहीं कंपनी की तीसरी सीरीज यानी LGOLED B4 AI सीरीज की कीमत 1,69,990 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही LG QNED AI TV को अलग-अलग प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है। 1,03,990 रुपये से QNED88T सीरीज की कीमत शुरू होती है। QNED82T को 62,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं QNED90T की कीमत 1,89,990 रुपये रखी गई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
88 %
2.6kmh
20 %
Wed
21 °
Thu
22 °
Fri
22 °
Sat
22 °
Sun
23 °

Most Popular