25.1 C
New Delhi
Wednesday, December 4, 2024
HomeटेकiPhone 16 Pro: जल्द लॉन्च होगा iPhone 16 Pro,शानदार कैमरे के साथ...

iPhone 16 Pro: जल्द लॉन्च होगा iPhone 16 Pro,शानदार कैमरे के साथ मिलेंगे ऐसे फीचर्स

iPhone 16 Pro: Apple अपने अगले आईफोन मॉडल में कई शानदार फीचर्स प्रदान करने की तैयारी में है। दरअसल, कंपनी आईफोन 16 सीरीज को जल्द ही पेश करने वाली है। कंपनी इस सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को ला सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स की कैमरा की क्वालिटी में बदलाव करके इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है|

लॉन्च से पहले लीक हुईं डिटेल्स:

असल में , आईफोन 16 सीरीज के विशेषताओं के बारे में कुछ जानकारी उसके लॉन्च से पहले ही लीक हो गयी हैं | अभी iPhone 15 Pro में 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी iPhone 16 Pro में उत्कृष्ट कैमरा फीचर्स दे सकती हैं | कंपनी द्वारा iPhone 16 Pro में बेहतर अल्ट्रा वाइड कैमरा देने की उम्मीद की जा रही है। साथ हीकम्पनी प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर देने की तैयारी में है।

कैप्चर बटन और बड़ी डिस्प्ले:

बता दें कि पेंसिल प्रो, मैजिक की-बोर्ड, आईपैड एयर और आईपैड प्रो को हाल ही में हुए Apple Let Loose Event में लॉन्च किया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि अपने आने वाले मॉडल iPhone 16 सीरीज के नेक्स्ट लाइनअप में कंपनी विस्तृत कैप्चर बटन और बड़ी डिस्प्ले दे सकती है।

इस बीच अब iPhone 16 Pro के कैमरा की अधिक जानकारी सामने आई है। जो प्रयोगकर्ताओं के फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसके लिए फोन कैमरा में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, आईफोन 16 प्रो में अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा।

मिल सकते हैं ऐसे कैमरा फीचर्स:

कम्पनी के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी होगा। माना जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो के कैमरा अब 4k रेजॉल्यूशन में स्पैटियल वीडियो रिकॉर्ड करेगा। iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro में कम से कम 5x ऑप्टिकल जूम और 25x डिजिटल जूम फीचर्स को शामिल किया जा सकता हैं। वहीं, iPhone 16 प्रो मैक्स में पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कॉम्बिनेशन की सुविधा होगी।

पांच गुना अधिक ऑप्टिकल जूम:

ये पांच गुना अधिक ऑप्टिकल जूम के साथ काम करेगा। साथ ही, अनुमान है कि Apple अगले लाइनअप के लिए atomic layer deposition (ALD) लेंस कॉटिंग तकनीक पर काम कर रहा है। इतना ही नहीं, एपल नेक्स्ट लाइनअप में सोनी सेंसर का उपयोग कर सकता है, जो कम प्रकाश में बेहतर काम करेगा। इस फोन के मैक्स और प्रो दोनों में सोनी सेंसर होगा, और मैक्स मॉडल में ही एक विकल्प होगा।

iOS 18 भी जल्द हो सकता है लॉन्च:

हाल ही में एपल ने iPad Pro और iPad Air को भी लॉन्च किया हैं। एपल ने इन दोनों आईपैड के लॉन्च के साथ iOS 18 के लॉन्च का भी संकेत दिया है। अगले महीने होने वाले WWDC 2024 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में iOS 18 का लॉन्च होगा।

माना जा रहा है कि iOS की लॉन्चिंग के बाद iOS 18 में सबसे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। iOS 18 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) होने की भी बात की जा रही है। फिलहाल, एंड्रॉयड फोन में जेनरेटिव AI एक्सपेरियंस क्लाउड पर आधारित है। अनुमान है कि Apple इन सभी डिवाइस को AI सपोर्ट कर सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
33 %
3.6kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
25 °
Sun
25 °

Most Popular