24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
HomeटेकGoogle Pay यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कंपनी ने सरकार के साथ...

Google Pay यूजर्स के लिए गुड न्यूज, कंपनी ने सरकार के साथ साइन किया MoU, इन लोगों को होगा सीधे फायदा

आज कल हर कोई किसी को पैसे भेजने हों या भुगतान पाना हो अपने मोबाइल से ही UPI के जरिए सेकेंडों कर देता है. अब तो पान की दुकान से लेकर रिक्शा चलाने वाले भी कैश नही रखते हैं. अब इस सुविधा को और आसान बनाने के लिए Google Pay यानी Google India Digital Services और NPCI International Payments Ltd (NIPL) ने एक सरकारी दस्तावेज (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस MoU पर साइन करने के बाद इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा. अब यूजर गूगल पे की मदद से विदेश भी आसानी से पैसा भेज सकेंगे. 

इन यूजर्स को होगा सीधे फायदा

इस साझेदारी की जानकारी NPCI इंटरनेशनल पेमेंट लिमिटेड ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर दी है. MoU में तीन मुख्य बातों पर ध्यान दिया गया है. सबसे पहले, फॉरेन ट्रिप पर गए उपभोक्ताओं  इससे काफी मदद मिलेगी है. सबसे सहयोग से बिना किसी अड़चन वो देश के बाहर कहीं भी पेमेंट कर सकेंगे. सबसे मुख्य उद्देश्य, UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाना है. सबसे मदद से आप अन्य देशों में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन का ब्लूप्रिंट खींच सकते है.

सरकार की ये है मंशा

MoU पर हस्ताक्षर करने के पीछे की वजह यह है कि दूसरे देशों में UPI इंफ्रास्ट्रक्चर को छूट देकर स्थापित करना है. इसकी सहयोग से UPI को विदेशों में भी एक्सेप्टेंस मिलेगी। साथ ही विदेशी मर्चेंट्स को भी इससे भारत में काफी लाभ होगा.

विदेशों में आसानी से होगा पेमेंट

इस करार के बाद भारतीय यात्रियों को विदेश यात्रा करने के उस देश की  करेंसी का इस्तेमाल नहीं करना होगा। जबकि इससे पहले यात्रा करते समय हर कोई क्रेडिट/Forex कार्ड का ही इस्तेमाल करता था। अब Google Pay की मदद से UPI पावर्ड ऐप्स का प्रयोग  कर पाएंगे।गौरतलब है कि, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाए गए थे। इसमें से एक UPI को मुक्त करना भी था। साथ ही अस्पताल और शैक्षणिक संस्थानों में पेमेंट की लिमिट बढ़ाना है.

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
57 %
0kmh
0 %
Wed
28 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

Most Popular