22.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
Homeखेलभारत को झटका! ICC ने इंग्लैंड को दी अगले 3 WTC-फाइनल की...

भारत को झटका! ICC ने इंग्लैंड को दी अगले 3 WTC-फाइनल की मेजबानी

WTC Final Venue: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बड़ा ऐलान करते हुए अगले तीन WTC फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए गए हैं।

WTC Final Venue: सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वार्षिक बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को 2027, 2029 और 2031 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी का अधिकार देने की पुष्टि की गई। इंग्लैंड में सफल ट्रैक रिकॉर्ड और प्रशंसक अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ICC ने स्पष्ट किया कि आने वाले वर्षों में वह खिलाड़ियों, प्रशासनों और प्रशंसकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई योजनाओं और पहलों को लागू करता रहेगा।

WTC Final Venue: विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए ICC की नई पहल

ICC ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन योजना शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास में सहायता प्रदान करना है। यह योजना ICC के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा की देखरेख में BCCI, ECB और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के सहयोग से चलाई जा रही है।

इसके तहत खिलाड़ियों को भारत में 2025 में होने वाले ICC महिला क्रिकेट विश्व कप और इंग्लैंड में 2026 ICC महिला टी20 विश्व कप जैसे वैश्विक आयोजनों में भागीदारी के अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही, उच्च-प्रदर्शन पहलों और घरेलू खेल के अवसर भी दिए जाएंगे ताकि ये खिलाड़ी क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ा सकें।

WTC Final Venue: यूएसए क्रिकेट को सुधार के लिए समय सीमा

बैठक में यूएसए क्रिकेट की स्थिति पर चर्चा करते हुए ICC ने स्पष्ट किया कि संगठन को व्यापक प्रशासनिक सुधार करने होंगे। इसमें तीन महीने के भीतर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना अनिवार्य होगा। ICC ने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता और सुचारु संचालन के लिए यह कदम जरूरी है।

ICC में नए सदस्य देशों का स्वागत

इस बार ICC परिवार में दो नए सदस्य शामिल हुए, जिससे अब ICC के कुल सदस्य देशों की संख्या 110 हो गई है। तिमोर-लेस्ते क्रिकेट महासंघ और जाम्बिया क्रिकेट संघ को औपचारिक रूप से ICC के एसोसिएट सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया गया है। ICC ने कहा कि यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

CEC में नए प्रतिनिधियों का चुनाव

बैठक में गुरुमूर्ति पलानी (फ्रांस क्रिकेट), अनुराग भटनागर (क्रिकेट हांगकांग, चीन) और गुरदीप क्लेयर (क्रिकेट कनाडा) को ICC मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) में एसोसिएट सदस्य प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। इसके अलावा, निवर्तमान ICC मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस, सुमोद दामोदर (बोत्सवाना क्रिकेट संघ), रशपाल बाजवा (क्रिकेट कनाडा) और उमैर बट (क्रिकेट डेनमार्क) को वैश्विक क्रिकेट में उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

वार्षिक रिपोर्ट और ऑडिट रिपोर्ट को मंजूरी

ICC की वार्षिक बैठक में वर्ष 2024 के लिए ICC समूह की वार्षिक रिपोर्ट और लेखापरीक्षित खातों को भी औपचारिक रूप से अपनाया गया। साथ ही, ऑडिटर की रिपोर्ट को भी अनुमोदित किया गया।

ग्लोबल क्रिकेट के विकास पर फोकस

ICC ने कहा कि इन निर्णयों का उद्देश्य क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर अधिक व्यापक और समावेशी बनाना है। WTC फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड को मिलने से क्रिकेट प्रशंसकों को और अधिक आकर्षक अनुभव मिलेगा, वहीं विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को खेल में वापस लाने की पहल से खेल में विविधता बढ़ेगी। नए देशों के सदस्य बनने से ICC की पहुंच और बढ़ेगी, जिससे क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-

कोंडागांव की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताइवान में जीता गोल्ड, छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular