25.1 C
New Delhi
Sunday, October 26, 2025
HomeखेलAustralian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने...

Australian Open 2024: 43 साल के रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने जीता मेंस डबल्स, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहन

Australian Open 2024: 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैट एब्डेन ने पुरुष युगल जीता, भारतीय बोपन्ना दिग्गज ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने।

Australian Open 2024: भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना ने अपने जोड़ीदार मैट एबडन के साथ मिलकर पुरुष युगल का खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैट एबडन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और ववासोरी को हराया. रोहन बोपन्ना और मैट एबडन ने सिमोन बोलेली और ववासोरी को 7-6, 7-5 से हराया। इस तरह रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस जीत के साथ ही वे पुरुष युगल में वर्ल्ड नंबर-1 भी बन गए हैं।

रोहन बोपन्ना से पहले, नीदरलैंड के जीन-जूलियन रोजर ने यह ख़िताब जीता था, वे 40 साल और 9 महीने की आयु में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीते थे।

फाइनल मुकाबले में, बोपन्ना और एबडन ने बोलेली और ववासोरी के साथ टाईब्रेकर तक कड़ी टक्कर दी, लेकिन उन्होंने इन्हें हराया और टाइटल जीता। इससे पहले, सेमीफाइनल में भी उन्होंने टॉमस मखाच और झांग ज़िज़ेन को हराकर फाइनल पहुंचा था। उनकी इस जीत से वे पुरुष युगल में वर्ल्ड नंबर-1 बन गए हैं।

हाइलाइट्स

  1. ऐतिहासिक जीत: 43 साल के रोहन बोपन्ना, मैट एबडन के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल में जीत हासिल कर ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
  2. रोमांचक फाइनल जीत: ऑस्ट्रेलियन ओपन के रोमांचक फाइनल में, बोपन्ना और एबडन ने इटली के बोलेली और ववासोरी को 7-6, 7-5 से हराया, जिससे बोपन्ना सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम विजेता बन गए, जिन्होंने टेनिस इतिहास को फिर से लिखा।
  3. अपराजेय जोड़ी: बोपन्ना और एबडन ने तनावपूर्ण टाईब्रेकर में विरोधियों को हराकर पुरुष युगल खिताब जीता, जिससे उनका दबदबा कायम हुआ और विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल हुआ।
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
53 %
0kmh
0 %
Sun
29 °
Mon
32 °
Tue
29 °
Wed
32 °
Thu
30 °

Most Popular