11.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeखेलपाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर शहीद, एसीबी ने त्रिकोणीय सीरीज से...

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटर शहीद, एसीबी ने त्रिकोणीय सीरीज से हटने का ऐलान

Pakistan Airstrike: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष जारी है। पाकिस्तान ने एक बार फिर एयरस्ट्राइक की है, जिसमें तीन अफगान खिलाड़ियों की मौत हो गई।

Pakistan Airstrike: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया है। यह घटना पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में हुई, जहां खिलाड़ी एक मैत्रीपूर्ण मैच के बाद लौट रहे थे। एसीबी ने इसे “कायरतापूर्ण हमला” करार देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

Pakistan Airstrike: पक्तिका में हमला: क्रिकेटरों का सपना अधूरा

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक शुक्रवार रात को अरगुन और बर्मल जिलों में की गई, जो हाल ही में हुए युद्धविराम का उल्लंघन माना जा रहा है। तालिबान सरकार ने इसे नागरिकों पर हमला बताते हुए पाकिस्तान की निंदा की है। एसीबी के अनुसार, मारे गए तीनों क्रिकेटर क्लब स्तर के थे: कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून। वे शाराना (पक्तिका की राजधानी) में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलने गए थे और उरगुन लौटने के बाद एक सभा में थे, जब बमबारी हुई।

Pakistan Airstrike: तीन क्रिकेटरों सहित पांच लोगों की मौत

इस हमले में तीन क्रिकेटरों के अलावा पांच अन्य नागरिक भी शहीद हो गए, जबकि सात घायल हुए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी करीमुल्लाह जुबैर आगा ने टोलो न्यूज को बताया, नागरिक हताहतों की संख्या बेहद अधिक है। ये हमले आवासीय इलाकों को निशाना बना रहे हैं। एसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है। पाकिस्तानी शासन की ओर से किए गए कायरतापूर्ण हमले में उरगुन जिले के तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उनके साथ पांच अन्य देशवासी शहीद हो गए।

Pakistan Airstrike: एसीबी का फैसला: सीरीज से बहिष्कार

17 नवंबर से रावलपिंडी और लाहौर में होने वाली पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज अब संकट में है। एसीबी ने कहा, “यह घटना अफगानिस्तान के खेल समुदाय, एथलीट्स और क्रिकेट परिवार के लिए बड़ी क्षति है। शहीदों के परिवारों और पक्तिका के लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। इस त्रासदी के सम्मान में एसीबी ने नवंबर के अंत में होने वाली पाकिस्तान की त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।”
यह दूसरी त्रिकोणीय सीरीज होती 2025 में, पहले एशिया कप से पहले यूएई में खेली गई थी। लेकिन सीमा तनाव के कारण यह पहली बार पाकिस्तानी सरजमीं पर होनी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इससे द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध और खराब होंगे।

Pakistan Airstrike: राशिद खान का भावुक बयान, बताया अनैतिक और बर्बर हमला

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने एक्स पर दुख जताते हुए लिखा, पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की मौत से गहरा दुख हुआ। महिलाओं, बच्चों और महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। सिविलियन इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाना पूरी तरह अनैतिक और बर्बर है। ये अन्यायपूर्ण कार्रवाइयां मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

राशिद ने एसीबी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा, निर्दोषों की मौत के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से हटने का फैसला सही है। इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं। अन्य खिलाड़ी जैसे मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी ने भी इसे राष्ट्रीय त्रासदी बताया। नबी ने कहा, यह न केवल पक्तिका बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार के लिए दुखद है।

सीमा तनाव: युद्धविराम टूटा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुर्रानी लाइन पर झड़पें बढ़ रही हैं। दोनों देश दोहा में शांति वार्ता कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी हमलों ने युद्धविराम तोड़ दिया। तालिबान ने 10 नागरिकों की मौत की पुष्टि की, जबकि पाकिस्तान ने इसे आतंकी ठिकानों पर हमला बताया। संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
0kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular