IPL 2025: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद की टीम एक और हार के साथ निचले पायदान पर खिसक गई।
Table of Contents
IPL 2025: मुंबई की सधी हुई शुरुआत, रोहित रहे नायक
144 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। जयदेव उनादकट ने रयान रिकेल्टन को सस्ते में निपटाकर सनराइजर्स को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स ने पारी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया।
IPL 2025: रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी
तीसरे ओवर में ही रोहित ने पैट कमिंस की गेंदों पर दो शानदार पुल शॉट्स से छक्के जड़े और ओवर से कुल 17 रन बटोरे। इस आक्रामकता के बीच रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए कीरोन पोलार्ड के सर्वाधिक 258 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अपना 259वां छक्का भी लगाया, जो लॉन्ग ऑफ क्षेत्र में बेहद क्लासी शॉट था। रोहित ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पारी के दौरान पूरी तरह से नियंत्रण में नजर आए। वह 52 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक मुंबई की जीत की नींव रखी जा चुकी थी।
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव का तूफान
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव ने किसी भी तरह की सुस्ती नहीं दिखाई। उन्होंने महज 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन ठोककर मुंबई को 15.4 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उनकी पारी में इनोवेशन, क्लास और पावर का शानदार मेल देखने को मिला। स्कूप, रिवर्स स्वीप और पुल शॉट जैसे स्ट्रोक्स से सूर्या ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और विपक्षी गेंदबाजों की रणनीतियों को पूरी तरह से फेल कर दिया।
बोल्ट और चाहर की धारदार गेंदबाजी
इससे पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। ट्रेंट बोल्ट ने नई गेंद से शानदार शुरुआत करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, दीपक चाहर ने भी सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए और सिर्फ 12 रन खर्च किए।
सनराइजर्स के शीर्ष चार बल्लेबाज मात्र 45 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और 44 गेंदों में 71 रन की जुझारू पारी खेली। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर (43 रन, 37 गेंद) के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की, जिससे हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन तक पहुंच सका। हालांकि, टीम की धीमी शुरुआत और नियमित अंतराल पर विकेट गिरना उन्हें महंगा पड़ा।
मुंबई इंडियंस की जीत के मायने
मुंबई इंडियंस के लिए यह जीत न केवल अंक तालिका में उन्हें मजबूती देने वाली रही, बल्कि टीम के संयोजन और लय को भी दिखाती है। रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी, सूर्यकुमार यादव की आक्रामकता और बोल्ट-चाहर की कातिलाना गेंदबाजी ने टीम को एक बार फिर खिताब की दौड़ में मजबूत दावेदार बना दिया है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अब अपने मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी रणनीति पर गंभीरता से विचार करना होगा। टीम के पास अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच में जीत जरूरी हो गई है।
अंक तालिका की स्थिति
इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम का नेट रन रेट भी अब सकारात्मक हो गया है, जो प्लेऑफ की दौड़ में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को अब अपने शेष मैचों में जीत दर्ज करने की जरूरत है, ताकि वे शीर्ष चार में जगह बना सकें।
मुंबई इंडियंस की यह जीत न सिर्फ उनकी लगातार चौथी जीत रही, बल्कि यह भी दर्शाती है कि टीम फॉर्म में लौट चुकी है और खिताब जीतने का माद्दा रखती है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी, गेंदबाजों की धार और कप्तानी की रणनीति ने इस मैच को मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया। आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और मुंबई इंडियंस की ये जीत दर्शाती है कि दावेदार कौन है।
यह भी पढ़ें:-
IPL 2025: गुजरात ने केकेआर को 39 रनों से हराया, शीर्ष पर पहुंची गिल की टीम