25.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeखेलIPL 2024 : रोहित-सूर्या फिर फेल… रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई...

IPL 2024 : रोहित-सूर्या फिर फेल… रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का 48वां मैच मंगलवार (30 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम सीजन की 6वीं सफलता हासिल करने में सफल रही।

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। इस दौरान इशान किशन ने 32 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 46 रन बनाये। टिम डेविड ने 35 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान लखनऊ के लिए मोहसिन खान ने 2 विकेट लिए। रवि बिश्नोई, स्टोइनिस, नवीन और मयंक को 1-1 विकेट मिला। मुंबई द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में मैच जीत लिया। उनके लिए स्टोइनिस ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 62 रन बनाये। केएल राहुल ने 28 रन की पारी खेली।

लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया

भले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स के एक भी खिलाड़ी को भारतीय टीम में नहीं चुना गया, लेकिन इसका असर आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। लखनऊ सुपरजायंट्स ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया।

एलएसजी के सलामी बल्लेबाज अर्शिन असफल रहे

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा, जब उनके युवा ओपनर अर्शीन कुलकर्णी खाता खोले बिना आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस को दूसरे विकेट के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कप्तान केएल राहुल (28) और मार्कस स्टोइनिस (62) ने मिलकर लखनऊ को 59 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर केएल राहुल हार्दिक पंड्या की गेंद पर नबी के हाथों लपके गए।

मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाने में सफल रही। टीम के लिए तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए नेहल वढेरा अच्छी लय में दिखे। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। उनके अलावा 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टिम डेविड ने महज 18 गेंदों में नाबाद 35 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर ओपनर इशान किशन रहे। किशन ने पारी की शुरुआत की और 36 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया।

टिम डेविड-वढेरा ने सम्मानजनक स्कोर दिया

10वें ओवर में मुंबई इंडियंस ने अपने 50 रन पूरे किए। उस वक्त मुंबई के लिए 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन नेहल वढेरा (46 रन, 41 गेंद) और टिम डेविड (35 रन, 18 गेंद) ने आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 7 विकेट पर 144 रन तक पहुंचाया। इससे पहले ईशान किशन ने 36 गेंदों में 32 रन बनाए। लखनऊ की ओर से मोहसिन ने दो विकेट लिये। मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।

एलएसजी की ओर से मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे

इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवर गेंदबाजी की और 36 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई क्रमश: 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, मयंक यादव।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
65 %
1.5kmh
20 %
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular