16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeखेलIPL 2024 : आखिरी ओवर में पंजाब की रोमांचक जीत, शशांक और...

IPL 2024 : आखिरी ओवर में पंजाब की रोमांचक जीत, शशांक और आशुतोष ने गुजरात के जबड़े से छीना मैच

IPL 2024 : गुजरात ने पंजाब किंग्स को 200 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि पंजाब की टीम शुरुआत में लड़खड़ा गई, लेकिन यहां जानिए उन्होंने रोमांचक मैच कैसे जीता।

IPL 2024 : आईपीएल 2024 में चार अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच हुआ। गुजरात ने पहले खेलते हुए 199 रन बनाए। शुबमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया ने भी 23 रनों की तूफानी पारी खेलकर खूब चर्चा बटोरी। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम लगातार विकेट खोती रही। कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई, लेकिन इस बीच शशांक सिंह ने पंजाब को मैच में वापस ला दिया। उनके अलावा आखिरी ओवरों में प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने तूफानी पारी खेली और पंजाब किंग्स को 3 विकेट से जीत दिला दी।

रोमांचक आखिरी ओवर में पंजाब की जीत

पंजाब ने एक समय 70 रन पर 4 विकेट खो दिए थे, लेकिन शशांक सिंह ने यहां से जिम्मेदारी संभाली। आशुतोष की 31 रन की तूफानी पारी ने मैच को काफी हद तक पंजाब के पक्ष में ला दिया था। लेकिन आखिरी ओवर में उनका विकेट गिरने से रोमांच एक बार फिर बढ़ गया। चौथी गेंद पर शशांक ने चौका लगाया और फिर पांचवीं गेंद पर लेग बाई रन की बदौलत पंजाब ने गुजरात से जीत छीन ली।

गुजरात टाइटंस ने 199 रन बनाए

गुजरात टाइटंस ने रिद्धिमान साहा का विकेट जल्दी खो दिया, जो सिर्फ 11 रन बना सके। केन विलियमसन ने लंबे समय बाद आईपीएल में कोई मैच खेला, जो 22 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेलकर एक बार फिर प्रभावित किया। दूसरे छोर से कप्तान शुभमन गिल लगातार गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे थे, जिन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं आखिरी ओवरों में राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में 23 रनों की तूफानी पारी खेली और गुजरात को 199 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

शशांक सिंह ने पंजाब को दिलाई वापसी

पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की। धवन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो काफी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन नूर अहमद की जादुई गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें भी 35 रन पर आउट कर दिया। टीम लगातार विकेट खो रही थी, लेकिन शशांक सिंह एक छोर से डटे हुए थे। उन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच में वापसी दिलाते हुए पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेली।

आखिरी 5 ओवर में 62 रन चाहिए थे

15वें ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 138 रन था। हालांकि 16वें ओवर में राशिद खान ने 15 रन बनाए, लेकिन उन्होंने जितेश को भी आउट कर दिया। मोहित शर्मा ने अगले ओवर में केवल 6 रन दिए, जिससे आखिरी 3 ओवर में 41 रनों की जरूरत थी। गुजरात के गेंदबाजों ने अगले 2 ओवर में 34 रन दे दिए, जिससे पंजाब को आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर भी रोमांच से भरा था, लेकिन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते ही 3 विकेट से मैच जीत लिया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular