16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
Homeखेलदक्षिण अफ्रीका में 31 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया...

दक्षिण अफ्रीका में 31 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है भारत, जानिए अब तक की सीरीजों का पूरा लेखा-जोखा

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज आगामी 26 जनवरी से सेंचुरियन में शुरू होने जा रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहेगी।

दक्षिण अफ्रीका का वर्तमान दौरा भारत के लिए काफी शानदार रहा है। भारत ने गुरुवार को समाप्त हुए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में मेजबानों को 78 रन से हराते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इससे पूर्व 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।

टेस्ट में भारत के सामने कड़ी चुनौती

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम ने सीमित ओवर क्रिकेट में तो बीते कुछ सालों में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत के नाम सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड तो यही दर्ज है कि जब से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट मैच खेलना शुरू किया है तब से लेकर आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने दक्षिण के घर में पहली टेस्ट सीरीज 1992-1993 में खेली थी। तब से लेकर अब तक टीम कुल 8 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। इनमें से 7 सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 1 सीरीज ड्रॉ रही। लगभग 31 साल होने के आए हैं, लेकिन भारत अपने दुर्भाग्य को मिटाने के लिए आज तक जूझ रहा है। इस बार भारतीय टीम इस सिलसिले को तोड़ने के लिए बेताब नजर आ रही है।

भारत की दक्षिण अफ्रीका में अब तक खेली गई टेस्ट सीरीज का लेखा-जोखा:

पहली सीरीज (1992-1993): दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता (4 मैच सीरीज)
दूसरी सीरीज (1996-1997): दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
तीसरी सीरीज (2001-2002): दक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
चौथी सीरीज (2006-2007): दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)
पांचवीं सीरीज (2010-2011): सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3 मैच सीरीज)
छठी सीरीज (2013-2014): दक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता (2 मैच सीरीज)
सातवीं सीरीज (2017-2018): दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)
आठवीं सीरीज (2021-2022): दक्षिण अफ्रीका 2-1 से जीता (3 मैच सीरीज)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों के आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने इनमें से 15 टेस्ट मैच जीते हैं और दक्षिण अफ्रीका ने 17 मैचों में बाजी मारी है। इस बीच 10 मैच ड्रॉ भी रहे।

दक्षिण अफ्रीका के घर में भारत का टेस्ट मैचों में प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत ने अब तक कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं। उनमें से उसने केवल 4 मैच ही जीते हैं और 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर) रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्ट: 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, सुपर स्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट: 3 जनवरी से 7 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular