15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
Homeखेलमंधाना-शेफाली की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने श्रीलंका को 30 रनों से...

मंधाना-शेफाली की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने श्रीलंका को 30 रनों से हराया, सीरीज में 4-0 की बढ़त

IND W vs SL W: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार चौथा मुकाबला जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 30 रनों से हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। अंतिम मैच में क्लीन स्वीप का मौका है।

IND W vs SL W: मंधाना और शेफाली की विस्फोटक ओपनिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 15.2 ओवरों में 162 रनों की साझेदारी की। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले दोनों ने ही 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रनों का रिकॉर्ड बनाया था।

शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए, जबकि स्मृति मंधाना ने 48 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 80 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाज बेबस नजर आए।

IND W vs SL W: ऋचा घोष की तूफानी फिनिशिंग

दूसरे विकेट के गिरने के बाद ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर स्कोर को 221 तक पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रनों की तेज साझेदारी की। ऋचा 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर लौटीं, जबकि हरमनप्रीत ने 16 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से मलशा शेहानी और निमाशा मदुशानी ने एक-एक विकेट लिया।

IND W vs SL W: श्रीलंका की लड़ाई लेकिन हार

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। कप्तान चामरी अथापथु ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 33 रन और इमेशा दुलानी ने 29 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि श्री चरणी को 1 विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी कर श्रीलंका को बड़े शॉट्स खेलने से रोका।

IND W vs SL W: अंतिम मैच में क्लीन स्वीप का लक्ष्य

सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 30 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम सम्मान बचाने के लिए जीत दर्ज करना चाहेगी, जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। भारत की बल्लेबाजी इस सीरीज में शानदार फॉर्म में है, और गेंदबाजी भी लगातार सुधार दिखा रही है।

यह जीत भारतीय महिला टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है, खासकर आगामी बड़े टूर्नामेंट्स को देखते हुए। मंधाना और शेफाली की जोड़ी ने एक बार फिर साबित किया कि वे विश्व की बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें:-

भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular