30.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeधर्मVivah Muhurat 2024: नए साल में कब होंगी शादियां, ये है विवाह...

Vivah Muhurat 2024: नए साल में कब होंगी शादियां, ये है विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Vivah Muhurat 2024: शादी एक मांगलिक कार्य मानी जाती है। ऐसे में शुभ विवाह मुहूर्त के लिए यहां देखें पूरी लिस्ट…

Vivah Muhurat 2024: शादी एक मांगलिक कार्य मानी जाती है। ऐसे में लोग पंडित-विद्वानों से पूछकर ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त तय करते हैं, ताकि नवविवाहित जोड़े के जीवन में सुख-शांति बनी रहे। इस नए साल में मकर संक्रांति के दूसरे दिन से ही विवाह के मुहूर्त प्रारंभ हो गए हैं।

विद्वानों की मानें तो, इस साल कुल सात महीने में शादी के लिए 73 दिन लग्न मुहूर्त बन रहे हैं। वहीं साल की शुरुआत के तीन महीने में ही 38 विवाह के शुभ मुहूर्त के हैं। अप्रैल माह में 10 और जुलाई में शादी के 9 मुहूर्त बन रहे हैं। इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। इसी दिन से चातुर्मास के शुरू होने के कारण चार महीने तक विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है। हिंदू शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि इन चार महीनों में विवाह या अन्य कोई भी मांगलिक कार्य करना शुभ नहीं होता है। इसके बाद 17 नवम्बर से फिर शादियां शुरू होंगी। अब आइए जानते हैं सालभर में विवाह के सभी शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं –

2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त –

जनवरी 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30 और 31

फरवरी 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 1 से 8 तारीख तक और 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23 से 27 तारीख तक

मार्च 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 1 से 7 तारीख तक और 11, 12

अप्रैल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 18 से 26 तारीख तक और फिर 28 को

जुलाई 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 9 से 17 तारीख तक

नवबंर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 17, 18 और 22 से 26 तारीख तक

दिसबंर 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त- 2 से 5 तारीख तक और 9, 10, 11, 13, 15 को

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular