Puja samagri: हिंदू धर्म में पूजा पाठ को बहुत महत्व दिया जाता है। सुबह नित्यक्रिया से निवृत होने के बाद लोग घर में या मंदिर में पूजा कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं। बता दें कि पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री का भी विशेष महत्व होता है। पूजा की थाली में रोली, अक्षत, फल, फूल, नारियल और लौंग का उपयोग किया जाता है। इन सामग्रियों के बिना कोई भी पूजा पाठ या हवन अधूरा माना जाता है।
लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि कई बार पूजा पाठ के बाद थाली में थोड़ी—थोड़ी सामग्री बच जाती है। ऐसे में आप उस बची हुई पूजा सामग्री का क्या करते हैं। कई लोग उसे मंदिर में ही छोड़ देते हैं तो कुछ लोग उसे जल में प्रवाहित कर देते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनसे आप उस बची हुई पूजा सामग्री से अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं। जानते हैं इन उपायों के बारे में।
Table of Contents
बचे हुए कुमकुम का ऐसे करें इस्तेमाल:
हिंदू धर्म में कुमकुम को बहुत पवित्र माना गया है और पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसें में अगर पूजा के बाद आपकी थाली में कुमकुम बच जाए तो इसे घर की विवाहित महिलाओं को दे दें। वे उस कुमकुम को अपनी मांग में लगा सकती हैं ऐसा माना जाता है कि इससे उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा। वहीं अगर आप घर में अगर कोई नई चीज खरीदकर लाएं है तो उसका पूजन भी पूजा की बची हुई रोली से करना शुभ होता है।
पूजा के बचे हुए फूल:
हम जब पूजा करते हैं तो भगवान को फूल भी चढ़ाते हैं। कई बार पूजा की थाली में फूल बच जाते हैं। लेकिन इन्हें फेंकने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको अशुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में आप उन बचे हुए फूलों की एक माला बनाएं और उसे अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। ऐसा करना शुभ माना जाता है। वहीं जब वे फूल पूरी तरह सूख जाएं तो उन्हें घर में किसी पौधे के गमले में डाल दें। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है।
बचे हुए अक्षत:
कई बार पूजा के थाल में अक्षत यानी चावल भी बच जाते हैं। अगर कभी आपकी पूजा की थाली में अक्षत बच जाएं तो उन्हें फेंकने की जगह घर में इस्तेमाल होने वाले गेहूं या चावल में मिला दें। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और धन की कभी कमी नहीं होती। साथ ही घर में बरकत भी बनी रहती है।
बची हुई सुपारी:
पूजा पाठ में सुपारी का भी इस्तेमाल होता है और सनातन धर्म में इसका बहुत महत्व भी होता है। पूजा के दौरान अक्सर सुपारी को पान के पत्ते पर रखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा खत्म होने के बाद इस सुपारी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है।