20.1 C
New Delhi
Thursday, October 16, 2025
Homeधर्मSakat Chauth 2024 Date: सकट चौथ कब है, जानें तिलकुट चतुर्थी की...

Sakat Chauth 2024 Date: सकट चौथ कब है, जानें तिलकुट चतुर्थी की पूजन विधि, शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय

Sakat Chauth 2024 Date: हर साल माघ महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ या तिलकुट चतुर्थी मनाई जाती है। मान्यता है कि सकट चौथ का व्रत करने से ही सभी संकष्‍टी चतुर्थी व्रत के बराबर फल प्राप्त होता है। आइए जानते हैं इस साल सकट चौथ कब है...

Sakat Chauth 2024 Date Puja Shubh Muhurat, Pujan Vidhi: हिंदू धर्म में सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी का व्रत बेहद फलदाई माना गया है। इसे लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, बड़ी चतुर्थी या माघी चतुर्थी भी कहा जाता है। अन्य सभी चतुर्थी व्रत की तरह सकट चौथ भी भगवान गणेश को समर्पित है। सकट चौथ का व्रत हर साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है। इस दिन माताएं अपने बच्चों की सलामती और दीर्घायु की कामना के साथ निर्जला व्रत रखकर चंद्र दर्शन के साथ व्रत खोलती हैं। साथ ही माना जाता है कि जो भक्त विधि विधान से संकष्टी चतुर्थी का व्रत करता है उसे भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

इस साल सकट चौथ का व्रत 29 जनवरी को सोमवार के दिन पड़ रहा है। आइए जानते हैं कि सकट चौथ या तिलकुटी चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय क्या है?

सकट चौथ 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त:
चतुर्थी तिथि 29 जनवरी 2024 को सुबह 6:10 बजे से प्रारंभ होकर 30 जनवरी 2024 को सुबह 8:54 बजे तक रहेगी।

सकट चौथ की पूजन विधि:
सकट चौथ व्रत में माताओं को निर्जला व्रत रखना चाहिए। इस दिन पूजा में भगवान गणेश को तिल, गुड़ और गन्ने का भोग लगाया जाता है। साथ ही पूजा में कुमकुम, अक्षत, दूर्वा, इत्र, फूल और फल आदि चढ़ाएं। इसके बाद भगवान गणेश को प्रिय मोदक के साथ तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाएं। इस दिन गणेश चालीसा और सकट चौथ की व्रत कथा का पाठ करना बहुत फलदायी माना गया है। आखिर में धूप दीप से भगवान गणेश जी की आरती करें।

चांद निकलने का समय:
सकट चौथ पर चंद्रोदय 08 बजकर 41 मिनट पर होगा। चांद निकलने पर महिलाएं चंद्र भगवान के दर्शन कर लोटे में पानी भर अर्ग दें। ध्यान रखें कि पानी के छींटे आपके पैरों पर न पड़े। इसके बाद भोग लगाकर ही व्रत खोलें।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
83 %
0kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °
Mon
32 °

Most Popular