Mahashivratri 2024: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। बता दें कि हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव का माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस वजह से महाशिवरात्रि के दिन शिव-गौरी की विधिवत पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष आज 8 मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है।
महाशिवरात्रि के दिन लोग शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं। इसके साथ ही महादेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखते हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक ग्रन्थों के अनुसार, शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत के कुछ नियमों का खास ध्यान रखना जरूरी है। जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि पर पूजन का श्रेष्ठ समय और व्रत में किन चीजों का ध्यान रखें।
Table of Contents
महाशिवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त:
हिंदू पंचाग के अनुसार, महाशिवरात्रि की शुरुआत 8 मार्च को रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी। यह अगले दिन 9 मार्च को शाम 6:17 तक रहेगी। बता दें कि शिवजी की पूजा प्रदोष काल में करना श्रेष्ठ माना जाता है। प्रदोष काल 8 मार्च का है, ऐसे महाशिवरात्रि 8 मार्च को ही मनाई जाएगी। 8 मार्च को महाशिवरात्रि की पूजा का श्रेष्ठ समय शाम 6 बजकर 25 मिनट से लेकर 9 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
महाशिवरात्रि 2024 चार प्रहर मुहूर्त:
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय: शाम 06:25 मिनट से रात 09:28 मिनट तक।
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय: रात 09:28 मिनट से 9 मार्च को रात 12:31 मिनट तक।
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय: रात 12:31 मिनट से सुबह 03:34 मिनट तक।
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय: सुबह 03:34 मिनट से सुबह 06:37 मिनट तक।
महाशिवरात्रि व्रत में रखें इन नियमों का ध्यान:
– महाशिवरात्रि के दिन अगर आप व्रत रख रहे हैं तो भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन ना करें।
– महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य माना गया है।
– महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान किसी से भी वाद-विवाद ना करें। शांति से अपना समय बिताएं और किसी को भी अपशब्द ना कहें।
– महाशिवरात्रि पर आप निर्जला या फलाहार व्रत रख सकते है।
– अगर आप फलाहार व्रत रख रहे हैं तो फलाहार भोजन में साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।
– धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि व्रत का पारण चतुर्दशी में करना श्रेष्ठ माना गया है।
– महाशिवरात्रि व्रत में रात्रि में जागरण करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं।
महाशिवरात्रि की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान:
– महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान भूलकर भी शिवलिंग पर रोली और सिंदूर का तिलक नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये तत्व स्त्री संबंधित है और शिवलिंग पुरुष तत्व है।
– महाशिवरात्रि के दिन आप शिवजी को चंदन का तिलक लगाएं। शिवजी को चंदन का तिलक लगाना श्रेष्ठ माना गया है।
– महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान जब आप शिवलिंग का पंचामृत से रुद्राभिषेक करें तो उसके पश्चात जल जरूर चढ़ाएं।
– महाशिरात्रि के व्रत में लहसुन-प्याज का सेवन वर्जित माना जाता है। ऐसे में बिल्कुल सात्विक भोजन करें।
– महाशिवरात्रि के दिन भोजन में सफेद नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी जगह आप सेंधा नमक करा उपयोग करें।