13.1 C
New Delhi
Sunday, February 1, 2026
Homeधर्मBarkat ke upay: ये 5 आदतें बदल देंगी आपका जीवन, घर में...

Barkat ke upay: ये 5 आदतें बदल देंगी आपका जीवन, घर में बनी रहेगी बरकत

Barkat ke upay: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी ना हो। हमारे जीवन से जुड़ी कुछ आदतें हैं जिन्हें अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 आदतें…

Barkat ke upay: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में कभी सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कमी ना हो। वह अपने परिवार की हर जरूरत पूरा कर सके। यानि घर में हमेशा बरकत बनी रहे। वहीं हमारे घर से कभी कोई अतिथि या जरुरतमन्द भूखा ना जाए। ऐसे में हमारे जीवन से जुड़ी कुछ आदतें हैं जिन्हें अपनाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 आदतें…

  1. भोजन खाने से पहले जिस तरह भगवान को धन्यवाद दिया जाता है। ठीक उसी तरह रसोई घर में भोजन बना लेने के बाद एक रोटी का ग्रास तोड़कर उसे सबसे पहले अग्नि को भोग लगाएं, क्योंकि अग्नि द्वारा पकाए भोजन का सबसे पहला अधिकार अग्निदेव का ही है।
  2. कहा जाता है कि जिस घर में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता और नकारात्मकता आती है। इसलिए सुबह उठकर सबसे पहले घर के कोने-कोने को झाड़ू और पौंछा लगाकर साफ करें। खासतौर पर घर की उत्तर दिशा, ईशान और वायव्य कोण की सफाई बहुत जरूरी है।
  3. कई लोग जमीन पर बैठकर खाना खाते समय जमीन पर ही भोजन की थाली को रख लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हमेशा भोजन की प्लेट को चटाई, चौकी या टेबल आदि पर रखकर ही खाना चाहिए। भोजन करने के बाद भूलकर भी खाने की प्लेट में हाथ ना धोएँ। इससे अन्न देवता का अपमान होता है।
  4. घर में बरकत बनाए रखने के लिए अपनी कमाई का कुछ अंश सामर्थ्य के अनुसार दान में अवश्य देना चाहिए। अन्न के दान को बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि आप जितना देते हैं भगवान की कृपा से आपके घर में भी सदा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
  5. नियमित रूप से अपने भोजन का कुछ हिस्सा गाय माता, चींटी, पक्षियों और कौवों के लिए जरूर निकालें।
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
3.1kmh
20 %
Sat
16 °
Sun
23 °
Mon
24 °
Tue
24 °
Wed
25 °

Most Popular