UPSC Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अंतिम परिणाम की इस लिस्ट में कुल 1,016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। इस परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। यूपीएससी के इस परिणाम में राजस्थान के दो मेधावियों ने नाम रोशन किया है। जोधपुर की कृष्णा जोशी और विनायक कुमार ने भी सफलता हासिल की है। यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों में शामिल हुए उम्मीदवार परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर देखा जा सकता है।
Table of Contents
यूपीएससी में राजस्थान के होनहारों ने फहराया परचम
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। इस रिजल्ट में राजस्थान के दो मेधावियों ने नाम रोशन किया है। जोधपुर की कृष्णा जोशी और विनायक कुमार ने भी जगह बनाई है। विनायक कुमार की ऑल इंडिया 180वीं रैंक आई है। वहीं, कृष्णा जोशी की 73वीं रैंक है।
राजस्थान के होनहारों का ऑल इंडिया रैंक
- मोहनलाल जाखड़ (बीकानेर) 53वां रैंक
- पुरुराज सिंह (जयपुर) 21वां रैंक
- कृष्णा जोशी (जोधपुर) 73वां रैंक
- अक्षय डोसी (बाड़मेर) 75वां रैंक
- विनायक कुमार (जयपुर) 180वां रैंक
- राजेंद्र कुमार विश्नोई (नोखा) 161वां रैंक
ऐसे चेक करें यूपीएससी रिजल्ट 2023
- सबसे पहले upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
- अब आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगा।
- इसमें अपना नाम चेक करें।
टॉप-3 में सिर्फ एक लड़की
सिविल सेवा परीक्षा 2023 का मंगलवार को फाइनल रिजल्ट आ गया है। आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे पायदान पर और डोनुरू अनन्या रेड्डी तीसरे नंबर पर हैं। इस बार टॉप-5 3 लड़के और 2 लड़की शामिल है। वहीं, टॉप 10 की बात करें तो चार लड़कियों ने जगह बनाई है। लिस्ट में तीसरे नम्बर पर डोनुरू तीसरे, रुहानी पांचवे, श्रृष्टि डबास छठे और नौशीन नौवे पायदान पर है।