20.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानRoad Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident: राजस्थान में सीकर जिले में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident: राजस्थान में सीकर जिले में बुधवार को भीषण हादसा हो गया। ​सीकर के रींगस थाना इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक कार के ऊपर चढ़ गया। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेलर ने कार के अलावा एक बाइक को भी चपेट में लिया है। पुलिस ने बताया कि हादसा किस तरह से हुआ फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है।

मां का इलाज करवाने जयपुर आ रहे थे

बताया जा रहा है कि झुंझुनू जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे संख्या 52 पर रींगस नदी के पास अचानक ट्रेलर आगे चल रही कार पर चढ़ गया। यह दुर्घटना सुबह दस बजे हुई है। प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक, रींगस पुलिस ने बताया कि मनवार होटल के नजदीक, नेशनल हाईवे संख्या 52 पर दुर्घटना हुई है।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार

इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से पिचक गई है। गाड़ी में सवार लोगों के शवों को निकालने में करीब आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है। हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

परिजनों के घरों में मचा कोहराम

वहीं, हादसे के बाद वाहन को एनएच से हटा दिया गया है। हादसे के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच चुका है। इस हादसे के बाद से परिजनों के घरों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।

मवेशियों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

इस घटना के बारे में जांच अधिकारी दिप्ती रानी ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीकर से जयपुर की तरफ एक ट्रक और ऑल्टो गाड़ी जा रही थी। इस बीच, ऑल्टो गाड़ी ट्रक के नीचे आ गई। ऑल्टो गाड़ी के अंदर चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं सवार थीं। चारों की मौत हो चुकी है। शुरुआत जांच के दौरान पता चला है कि सामने अचानक मवेशी आने के कारण कार चालक ने ब्रेक लगाए, उसके बाद उसके पीछे आकर एक बाइक भी टकराई। दोनो वाहनों को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
52 %
0kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular