11.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeराजस्थानRoad Accident: टैंकर और टैक्सी में भीषण टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक...

Road Accident: टैंकर और टैक्सी में भीषण टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 23 घायल

Road Accident: सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पिण्डवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सिरोही के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पिण्डवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब मजदूरों से भरी तूफान टैक्सी और एक टैंकर के बीच टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले गए। मृतक और घायल सभी उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के पानरवाओगना गांव के निवासी थे, जो गमेती समुदाय से संबंध रखते हैं।

सभी मजदूर ठेकेदार के साथ जा रहे थे पाली

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, और 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरी टैक्सी की टक्कर एक टैंकर से हो गई। सभी मजदूर ठेकेदार के साथ पाली जा रहे थे, और ठेकेदार व चालक की भी मौत की खबर है। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

टैक्सी में सवार थे 30 मजदूर

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा-उदयपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मजदूरी करने के लिए पाली जा रहे 30 मजदूरों से भरी टैक्सी की टैंकर से टक्कर हो गई। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। मरने वालों में गोगुंदा के निवासी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक गोगंदा निवासी केशु पुत्र (50) मन्ना गमेती, लोकेश (20) पुत्रभेरूलाल गमेती, सुरजा (16) जालुराम गमेती, लक्ष्मी वैभवी (20) पत्नी कन्हैया लाल गमेती, रामलाल (25) पुत्र निंबाराम गमेती, सुरस (26) पुत्र जालम चंद गमेती, मोहनलाल (21)पुत्र कालूराम गमेती, रमेश पुत्र नकाजी गमेती, भंवरलाल पुत्र सवाराम गमेती, उदि पत्नी सवाराम गमेती, उदी पुत्र सवाराम गमेती, किन कपासियाआगणा सहित करीब 30 जने टैक्सी में जा रहे थे।

उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जब मजदूरों से भरी टैक्सी, काटल गांव के पास एक टैंकर से टकरा गई। इस दुर्घटना में टैक्सी के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी मजदूर पाली जा रहे थे और इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।

पुलिस और कार्यकर्ताओं ने की मदद

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक भंवरलाल चौधरी और थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को टैक्सी से बाहर निकालकर टोल और 108 एम्बुलेंस की मदद से पिण्डवाड़ा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटनास्थल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी घायलों की मदद में जुट गए।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
0kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular