34.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थानRoad Accident: सीकर में पुलिया से टकराई बस, 7 लोगों की मौत,...

Road Accident: सीकर में पुलिया से टकराई बस, 7 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। एक बस पुलिया से टकरा गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। एक बस पुलिया से टकरा गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही प्राइवेट बस पुलिया से टकरा गई। बताया जा रहा है कि 5 एम्बुलेंस के जरिए आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलों को लक्ष्मणगढ़ से सीकर रैफर किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने की वजह से घुमाव में नहीं घुम पाई और हादसे का शिकार हो गई।

सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी बस

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ। सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक प्राइवेट बस पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें-

Road Accident: नेशनल हाईवे पर बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर, 3 की मौत, 46 घायल

अनियंत्रित होकर पुलिस की दीवाई से टकराई बस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकराई, जिससे ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने एक-एक कर सभी घायलों को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

कलेक्टर-एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति का भी जायजा लिया और इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए चिकित्सकों को निर्देश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हर संभव मदद के प्रयास में जुटा हुआ है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।

गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी जताई गहरी संवेदना

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा कि इस हादसे में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर वे आहत हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के त्वरित उपचार व हर संभव सहायता हेतु स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है। डोटासरा जयपुर से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं और उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं परिजनों को इस कठिन घड़ी में सहनशक्ति देने की प्रार्थना की है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
49 %
2.1kmh
20 %
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular