15.1 C
New Delhi
Saturday, January 3, 2026
Homeराजस्थानRGHS योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर, 6 दवा दुकानों पर...

RGHS योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं उजागर, 6 दवा दुकानों पर कार्रवाई: 14 कर्मचारी निलंबित

RGHS Irregularities: प्रधान सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार RGHS जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और दुरुपयोग के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है।

RGHS Irregularities: राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना (RGHS) में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी और अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह चार दवा दुकानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और दो अन्य को योजना से निलंबित कर दिया। कुल छह दवा दुकानों पर एक्शन लिया गया है। साथ ही, 14 कर्मचारियों को निलंबित किया गया और 19 कार्डधारकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई है।

RGHS Irregularities: सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

प्रधान सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार RGHS जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और दुरुपयोग के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाए हुए है। उन्होंने कहा, सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पारदर्शिता बढ़ाने और अनियमितताओं को रोकने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप और निरंतर निगरानी की जा रही है। राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजीलाल अटल ने बताया कि जांच में कई दवा दुकानों द्वारा फर्जी बिल बनाकर योजना से लाखों रुपए की अवैध निकासी की गई। इन दुकानों ने दवाएं खरीदे बिना ही बिक्री दिखाकर क्लेम किया।

RGHS Irregularities: भीलवाड़ा में बड़ा घोटाला

भीलवाड़ा जिले के हरिकृष्णा मेडिकल स्टोर और सांवरिया फार्मा स्टोर के खिलाफ सबसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन दोनों दुकानों ने दवाओं व इंजेक्शनों की झूठी बिक्री दिखाकर RGHS से करीब 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अतिरिक्त औषधि नियंत्रक ने दोनों के ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिए हैं और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

RGHS Irregularities: नागौर में नुस्खों में हेरफेर

नागौर जिले के रेन और जायल क्षेत्र में स्थित कॉन्फेड फार्मा स्टोर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। आरोप है कि इन दुकानों ने RGHS के पर्चों में हेरफेर कर धोखे से भुगतान हासिल किया। जांच में फर्जी क्लेम के सबूत मिले हैं।

RGHS Irregularities: बीकानेर और हनुमानगढ़ में निलंबन

गंभीर अनियमितताओं के चलते बीकानेर की कॉन्फेड फार्मा स्टोर संख्या 6 और हनुमानगढ़ की स्टोर संख्या 5 को RGHS योजना से पूरी तरह निलंबित कर दिया गया है। इन दुकानों पर भी फर्जी बिलिंग और योजना के दुरुपयोग के आरोप हैं।

RGHS Irregularities: कर्मचारियों और कार्डधारकों पर एक्शन

विभाग ने 14 कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किया है, जिनमें वे शामिल हैं जो इन अनियमितताओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े पाए गए। साथ ही, 19 RGHS कार्डधारकों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। इनसे अवैध लाभ की राशि वसूलने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजे गए हैं।

RGHS Irregularities: योजना की पृष्ठभूमि और महत्व

RGHS राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप हेल्थ स्कीम है, जो राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज और दवाओं की सुविधा प्रदान करती है। योजना के तहत लाभार्थी पैनल में शामिल दवा दुकानों से मुफ्त या सब्सिडी पर दवाएं ले सकते हैं। लेकिन हाल की अनियमितताओं ने योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं।

सरकार का आगे का प्लान

अधिकारियों के अनुसार, अनियमितताओं को रोकने के लिए तकनीकी अपग्रेडेशन किया जा रहा है। रियल-टाइम ट्रैकिंग, बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और ऑडिट सिस्टम को और मजबूत बनाने की योजना है। साथ ही, सभी पैनल दुकानों की नियमित जांच और सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

राहुल गांधी की ‘राम’ से तुलना पर विवाद: रामभद्राचार्य और संजय निरुपम ने साधा निशाना, बांग्लादेश हिंसा पर भी तीखे बयान

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
63 %
2.1kmh
40 %
Sat
19 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
23 °
Wed
22 °

Most Popular