Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर उल्कापिंड गिरने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज को शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह खगोलीय घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बाड़मेर में रविवार रात की है। कहा जा रहा है कि उल्कापिंड के गिरने से बॉर्डर के एरिया में जोरदार धमाका सुनाई दिया। कई लोगों का कहना है कि यह रोजाना हो रही सामान्य घटने वाली खगोलीय घटना भी हो सकती है।
Table of Contents
कई इलाकों में दिखा उल्कापिंड
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे बाड़मेर जिले के अलग-अलग एरिया में उल्कापिंड गिरते हुए नजर आए। जिले के चौहटन, धोरीमन्ना के आसमान में चमकती वस्तु दिखाई दी, जो कि तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। इसके तुरंत बाद चौहटन में एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।
तेज धमाके की आवाज से लोगों में दशहत
कई लोग इसके उल्कापिंड बता रहे है तो कई लोगों का कहना है कि यह रोजाना हो रही सामान्य घटने वाली खगोलीय घटना भी हो सकती है। स्थानीय लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। तेज रोशनी के साथ बम फटने की आवाज आने से लोग डर गए। दशहत के माहौल में लोग भिन्न भिन्न दावे कर इस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
अभी तक नहीं की किसी ने पुष्टि
अभी तक ऐसी किसी चीज के गिरने की पुष्टि हुई है और ना ही प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। बाड़मेर जिले के अलग-अलग इलाकों से इसे देखने के दावे किए जा रहे हैं। बाड़मेर, धोरीमन्ना, बालोतरा में ऐसा देखा गया है। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कई लोग इस उल्का पिंड बता रहे हैं और कई लोग सामान्य खगोलीय घटना बता रहे हैं।