33.4 C
New Delhi
Saturday, July 19, 2025
Homeराजस्थानजेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित, कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल...

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित, कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता ने टॉप किया है। इसके अलावा कोटा के चार छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है।

JEE Advanced Result 2025: इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं में से एक, जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट सोमवार को आईआईटी कानपुर द्वारा आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिया गया। लाखों छात्रों के लंबे इंतजार के बाद अब टॉपर्स की सूची भी सामने आ गई है, जिसमें कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल कर इतिहास रच दिया है।

JEE Advanced Result 2025: कोटा का गौरव बने रजित गुप्ता

रजित गुप्ता ने आईआईटी दिल्ली जोन से परीक्षा दी थी और वे जेईई एडवांस्ड 2025 के अखिल भारतीय टॉपर बने हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब जेईई एडवांस्ड का टॉपर कोटा से रहा है, लेकिन पहली बार कोटा के किसी स्थानीय छात्र ने यह उपलब्धि हासिल की है।

JEE Advanced Result 2025: रजित के पिता हैं इं​जीनियर, मां प्रोफेसर

रजित का शैक्षणिक सफर प्रेरणादायक है। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनएल में इंजीनियर हैं और मां एक कॉलेज में होम साइंस की प्रोफेसर हैं। दिलचस्प बात यह है कि दीपक गुप्ता ने भी 1994 में राजस्थान प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (RPET) में 48वीं रैंक प्राप्त की थी। पिता-पुत्र दोनों ने एक ही कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की, जिससे कोटा की शैक्षणिक विरासत को नई ऊंचाइयां मिली हैं।

जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट 2025

रैंकनाममार्क्सजोन
1रजित गुप्ता332आईआईटी दिल्ली
2सक्षम जिंदल332आईआईटी दिल्ली
3माजिद मुजाहिद हुसैन330आईआईटी बॉम्बे
4पार्थ मंदार वर्तक327आईआईटी बॉम्बे
5उज्ज्वल केसरी324आईआईटी दिल्ली
6अक्षत कुमार चौरसिया321आईआईटी कानपुर
7साहिल मुकेश देव321आईआईटी बॉम्बे
8देवेश पंकज भैया319आईआईटी दिल्ली
9अर्णव सिंह319आईआईटी हैदराबाद
10वडलमूड़ी लोकेश317आईआईटी हैदराबाद

इस साल की जेईई एडवांस्ड कटऑफ

जेईई एडवांस्ड 2025 में इस बार कटऑफ में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल की तुलना में इस बार कुल कटऑफ 109 से घटकर 76 हो गई है, यानी लगभग 30% की कमी दर्ज की गई है। विषयवार औसत स्कोर में भी लगभग 3% की गिरावट आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पेपर का स्तर अपेक्षाकृत कठिन था।

JEE Advanced Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवार jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए JEE Advanced Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी जानकारी जैसे 9 डिजिट रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ‘Submit’ पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर रिजल्ट और रैंक कार्ड दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

JoSAA काउंसलिंग 2025 की शुरुआत 3 जून से

जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल रहे छात्र अब JoSAA (Joint Seat Allocation Authority) की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं। JoSAA रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी।

यह जरूरी है कि छात्र समय पर JoSAA में पंजीकरण कराएं, क्योंकि इसके बिना उन्हें किसी भी संस्थान में सीट आवंटित नहीं की जाएगी। JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

भविष्य के लिए प्रेरणा

रजित गुप्ता की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल कोटा के छात्रों के लिए, बल्कि देशभर के लाखों जेईई उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रजित ने साबित किया है कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और पारिवारिक समर्थन के साथ कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। आईआईटी में प्रवेश पाने की दिशा में एक अहम पड़ाव पार करने वाले सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई। साथ ही जो छात्र इस बार वांछित परिणाम नहीं ला सके, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है – अगली बार की तैयारी का आज से ही आगाज करें।

यह भी पढ़ें-

पूर्वोत्तर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर: 27 लोगों की मौत, जनजीवन प्रभावित

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
33.4 ° C
33.4 °
33.4 °
59 %
4.1kmh
23 %
Sat
33 °
Sun
36 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
32 °

Most Popular