Amit Shah : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गया है। अब देशभर में दूसरे चरण की तैयारियां चल रही हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी अपनी ताकत झोंक रहे है। एक दूसरे पर वार पलटवार करते हुए अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी पर भी हमला किया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है प्रदेश में इस बार फिर मोदी की लहर है। राजस्थान में भी कांग्रेस सभी सीटों पर हारती हुई नजर आ रही है।
Table of Contents
सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ
अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर राहुल बाबा हैं और एक ओर उनकी बहन हैं जो हर तीन महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं। प्रियंका गांधी जी चुनाव के बीच थाइलैंड छुट्टी मनाकर आई हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर चुनाव हुआ है। इसमें सभी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि हम 400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस परेशान हो जाती है।
राजस्थान में सभी 25 सीटों पर चलेगी हैट्रिक
अमित शाह ने कहा कि शुक्रवार को पहले चरण का चुनाव था। राजस्थान की 12 की 12 सीटें नरेन्द्र मोदी की झोली में जा रही हैं। राजस्थान हैट्रिक करके तीसरी बार सभी 25 सीटें नरेन्द्र मोदी को देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस है। वहीं, दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद 25 पैसे का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेन्द्र मोदी हैं।
पीएफआई से प्रतिबंध हटा देगी कांग्रेस
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के दोबारा ऐक्टिव होने के खतरों का हवाला देते हुए कांग्रेस की जीत को लेकर आगाह किया। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक विकास विरोधी पार्टी है। वह पीएफआई से प्रतिबंध हटा देगी। उन्होंने मतदाताओं से मौजूदा लोकसभा चुनावों में अपने विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की अपील की। अशोक गहलोत हैं जो बेटे की लड़ाई में उलझ कर रहे गए हैं। वहीं, सोनिया गांधी का एजेंडा है कि मेरे बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ।