19.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
Homeराजनीतिवोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी, शाह और नड्डा...

वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी, शाह और नड्डा ने की माफी की मांग

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस और राजद की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अमित शाह और जेपी नड्डा ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

Voter Adhikar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से इस कृत्य के लिए तत्काल माफी मांगने की मांग की है। एक वायरल वीडियो में मंच से अपमानजनक भाषा का उपयोग सुना गया, जिसे भाजपा ने लोकतंत्र और बिहार की संस्कृति पर हमला करार दिया।

Voter Adhikar Yatra: अमित शाह की प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा, बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के लिए कांग्रेस और राजद के मंच से जिस तरह अभद्र भाषा का उपयोग हुआ, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। वे यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहे कि एक गरीब मां का बेटा 11 साल से प्रधानमंत्री है और देश को आगे ले जा रहा है। शाह ने आगे कहा कि गांधी परिवार ने गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर अब तक मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इस बार उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दीं। उन्होंने इसे हर मां और बेटे का अपमान बताया, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे।

Voter Adhikar Yatra: जेपी नड्डा का कड़ा रुख

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस घटना को बिहार की संस्कृति और परंपरा का अपमान बताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस की तथाकथित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में कांग्रेस-राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गाली दी गई, जो घोर निंदनीय है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती पर इसकी संस्कृति का तिरस्कार किया। नड्डा ने राहुल और तेजस्वी को दो शहजादे करार देते हुए कहा कि उनकी भाषा ने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर दिया। उन्होंने मांग की कि दोनों नेता इस कुकृत्य के लिए तुरंत माफी मांगें, क्योंकि यह न केवल प्रधानमंत्री का अपमान है, बल्कि बिहार की जनता और देश की संस्कृति का भी अपमान है।

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस और राजद का जवाब

विवाद बढ़ने पर राजद के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने दावा किया कि अपमानजनक नारे कांग्रेस या राजद के समर्थकों ने नहीं, बल्कि भाजपा और आरएसएस के घुसपैठियों ने लगाए। उन्होंने इसे यात्रा को बदनाम करने की साजिश बताया और कहा, यह पूरी तरह असत्य है कि हमारे नेताओं ने प्रधानमंत्री जैसे सम्मानित पद का अपमान किया। अगर कोई वीडियो है, तो दिखाएं कि राहुल गांधी या तेजस्वी यादव ने ऐसी बात कही। कोई सबूत नहीं है। कांग्रेस ने भी इस घटना से दूरी बनाई। स्थानीय कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने माफी मांगते हुए कहा कि यह एक नाबालिग द्वारा की गई गलती थी, जिसे तुरंत रोक दिया गया।

राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भाजपा ने इस घटना को लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें उन पर बार-बार अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। भाजपा नेताओं ने इसे बिहार की जनता और देश की संस्कृति का अपमान बताया। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी भाषा स्थानीय गुंडों जैसी है और यह राजद की पुरानी परंपरा को दर्शाता है। दूसरी ओर, राहुल गांधी ने मोतिहारी में संविधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी यात्रा ने प्रधानमंत्री को “हिलाकर रख दिया” है, और वे वोटर लिस्ट में हेरफेर का मुद्दा उठाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Bandipora Encounter: LoC के पास गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
45 %
3.6kmh
40 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular