40.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeराजनीतिVinesh Phogat Join Congress: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन...

Vinesh Phogat Join Congress: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस जॉइन की, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

Vinesh Phogat Join Congress: ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राजनीति के अखाड़े में उतरते हुए शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया।

Vinesh Phogat Join Congress: देश का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने आखिरकार राजनीति में कदम रखते हुए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस कदम से पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। दोनों पहलवान न केवल अपने खेल में बल्कि विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहे हैं, और अब उन्होंने कांग्रेस के मंच से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भारतीय कुश्ती के बड़े नाम हैं और देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उनका राजनीति में प्रवेश कांग्रेस पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।

मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद थामा कांग्रेस का थामन

हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने को महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम माना जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात के बाद दोनों पहलवानों ने कांग्रेस का दामन थामा। इसके पहले, 4 सितंबर 2024 को, विनेश और बजरंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। दोनों ओलंपियन का पार्टी में स्वागत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, दोनों ही खिलाड़ियों ने देश का दिल जीता है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिल सकता है फायदा

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए हरियाणा चुनावों से पहले एक बड़ा समर्थन है। दोनों पहलवान न केवल खेल जगत में प्रतिष्ठित हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी मुखर रहे हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों और युवा वर्ग में अधिक समर्थन मिलने की उम्मीद है, जो खेल और समाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक हैं।

विनेश ने रेलवे से दिया इस्तीफा

विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से अपना इस्तीफा दे दिया है। महिला पहलवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।’

भाजपा पर जमकर साधा निशाना

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने अपने बयान में महिलाओं के अधिकारों और खिलाड़ियों के संघर्षों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल हो रही हूं, जो महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने यह भी कहा, मुझे देश के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, यह मेरे लिए एक नई पारी की शुरुआत है। एक खिलाड़ी के रूप में हमने जो संघर्ष और मुश्किलें झेली हैं, मैं नहीं चाहूंगी कि कोई और खिलाड़ी उन हालात से गुजरे। विनेश का यह बयान उनके सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता को दर्शाता है, खासकर महिलाओं और खिलाड़ियों के अधिकारों की दिशा में।

मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं, ना ही मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल हूं : साक्षी मलिक

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कयास लगा जा रहे है कि अब साक्षी मलिक भी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। इस पर उन्होंने अपनी बात रखी है। साक्षी मलिक ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं और ना ही किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर शुभकमानाएं दी। साक्षी का कहना है कि अभी उनका पूरा फोकस इस समय स्पोर्ट्स में भारत को नंबर 1 बनाने पर है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
40.7 ° C
40.7 °
40.7 °
8 %
2.5kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
41 °
Tue
41 °
Wed
41 °
Thu
43 °

Most Popular