PM Modi taunt on Rahul Gandhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में विपक्ष पर करारा प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें राहुल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को ‘बोरिंग’ कहा था। पीएम मोदी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा, जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।
Table of Contents
‘हमने गरीबों को सिर्फ खोखले नारे नहीं दिए, विकास की मुख्यधारा से जोड़ा’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को खोखले नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है। उन्होंने कहा, गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, और मध्यम वर्ग के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में यह जज्बा ही नहीं है।
शीशमहल का जिक्र कर आप पर बोला हमला
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी परोक्ष रूप से हमला बोला। उन्होंने कहा, कुछ लोगों का फोकस आलीशान घरों में जकूजी और शॉवर पर है। कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है। हमारा फोकस तो ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने पर है।
जनता-जनार्दन का जताया आभार
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का मौका मिला है। उन्होंने कहा, मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करता हूं और सदन में इस चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं।
‘राष्ट्रपति का अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है’
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण आने वाले 25 वर्षों के लिए एक नया आत्मविश्वास पैदा करता है। उन्होंने कहा, “यह संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है और जन-सामान्य को प्रेरित करता है। हम 2025 में हैं और 21वीं सदी का 25 प्रतिशत हिस्सा बीत चुका है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में विकसित भारत के लिए एक नई दिशा का संकेत है।”
गरीबी हटाओ से लेकर असली विकास तक
प्रधानमंत्री ने कहा, पांच दशक तक हम गरीबी हटाओ के नारे सुनते रहे, लेकिन आज 25 करोड़ गरीब गरीबी से ऊपर उठ चुके हैं। यह अचानक नहीं हुआ, बल्कि योजनाबद्ध प्रयासों और गरीबों के संघर्ष के प्रति संवेदनशीलता के कारण संभव हुआ है। हमने गरीबों को सिर्फ खोखले नारे नहीं दिए, बल्कि असली विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि सच्चे परिवर्तन वही लोग ला सकते हैं जो जमीन से जुड़े हों और जिन्होंने गरीबों की वास्तविक स्थिति को नजदीक से देखा हो। पीएम मोदी ने कहा, दुख की बात है कि कुछ लोगों में गरीबों के संघर्ष को समझने की प्रतिबद्धता ही नहीं है। जो लोग झुग्गी-झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों पर चर्चा बोरिंग लगेगी।
‘पक्के घर का सपना पूरा हुआ’
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, अब तक गरीबों को चार करोड़ पक्के घर मिले हैं। जिसने फूस और प्लास्टिक की छत के नीचे जीवन गुजारा हो, वही समझ सकता है कि पक्के घर का क्या महत्व है। यह सिर्फ एक आवास नहीं, बल्कि सम्मान और सुरक्षा की भावना है।
करोड़ों परिवारों को उपलब्ध कराया स्वच्छ पेयजल
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को सिर्फ योजनाओं का लाभ ही नहीं दिया, बल्कि उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने कहा, हमने हर घर जल योजना के तहत करोड़ों परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया है। उज्ज्वला योजना के जरिए करोड़ों महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई है।
राजनीतिक कटाक्ष और विकास का संदेश
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों के कार्यों को अपना बताने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, जो लोग खुद कुछ नहीं कर पाते, वे दूसरों के कामों का श्रेय लेने में लगे रहते हैं। लेकिन जनता सब जानती है और सच्चाई को पहचानती है।
प्रधानमंत्री ने विकास के एजेंडे को भी किया उजागर
प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन न केवल विपक्ष पर राजनीतिक हमला था बल्कि उनके विकास के एजेंडे को भी उजागर करता है। उन्होंने अपने भाषण के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि उनकी सरकार गरीबों और सामान्य जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें-
Maha Kumbh: लाशों से दूषित हो गया महाकुंभ का पानी, SP सांसद जया बच्चन का विवादित बयान