28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: पंजाब में कांग्रेस को दोहरा झटका, बीजेपी में शामिल...

LokSabha Election 2024: पंजाब में कांग्रेस को दोहरा झटका, बीजेपी में शामिल हुए तेजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर

LokSabha Election 2024: तेजिंदर सिंह बिट्टू को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता था। ऐसे में तेजिंदर सिंह बिट्टू का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी के बड़े नेताओं से तेजिंदर सिंह बिट्टू की पिछले कई दिनों से मीटिंग चल रही थी।

LokSabha Election 2024: कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग से पहले दोहरा झटका लगा है। पंजाब में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस छोड़ने के बाद दोनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पंजाब में कांग्रेस के महासचिव और हिमाचल प्रदेश के को-इंचार्ज डॉक्टर तेजिंदर सिंह बिट्टू और करमजीत कौर ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके कुछ समय बाद ही वे दिल्ली के बीजेपी दफ्तर गए और पार्टी ज्वाइन कर ली।

राहुल और प्रियंका के करीबी माने जाते हैं बिट्टू:

तेजिंदर सिंह बिट्टू को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता था। ऐसे में तेजिंदर सिंह बिट्टू का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी के बड़े नेताओं से तेजिंदर सिंह बिट्टू की पिछले कई दिनों से मीटिंग चल रही थी। आखिरकार उन्होंने शनिवार सुबह कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया।

इसके साथ पूर्व सांसद संतोख चौधरी की पत्नी करमजीत कौर भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अब लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस के लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के एक और नेता मोहिन्द्र सिंह केपी भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

तेजिंदर सिंह बिट्टू ने 2017 में की कांग्रेस में वापसी:

पंजाब के वरिष्ठ नेता तेजिंदर सिंह बिट्टू जालंधर के रहने वाले हैं। बिट्टू पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इसके बाद वह राजनीति से दूर हो गए। लंबे समय तक राजनीति से दूर रहने के बाद तेजिंदर सिंह बिट्टू ने वर्ष 2017 में फिर से कांग्रेस में वापसी की। उस वक्त पंजाब में कांग्रेस की भी सत्ता में वापसी हुई थी। कांग्रेस ने बिटटू को पनसप का चेयरमैन नियुक्त किया था। इस तरह से तेजिंदर सिंह बिट्टू की एक लंबे ब्रेक के बाद राजनीति में एंट्री हुई थी।

पीएम की विकासात्मक सोच के कारण आई: कमरजीत कौर:

वहीं कांग्रेस के जालंधर से पूर्व दिवंगत सांसद संतोख सिंह की पत्नी करमजीत कौर ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। संतोख चौधरी की मौत के बाद करमजीत ने कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था। बीजेपी में शामिल होते हुए करमजीत कौर ने कहा कि उनके परिवार ने दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनके पति सतांख चौधरी दो बार पंजाब में मंत्री रहे और फिर सांसद रहे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोख चौधरी की मौत हो गई थी। करमजीत कौर का कहना है कि वह पीएम मोदी की विकासात्मक सोच की वजह से बीजेपी में आई हैं। करमजीत कौर का कहना है कि उनके खून में वफादारी है लेकिन इसका मतलब बेइज्जती करना नहीं है। उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा में उनके पति की मौत हो गई लेकिन उनके पति की विरासत का कांग्रेस ने अपमान किया। ऐसे वह कांग्रेस के लिए आत्ममंथन करने को मजबूर हुईं। बीजेपी में शामिल होते हुए करमजीत कौर ने उनके पति की विरासत को जारी रखने और पंजाब में दलितों के उत्थान के लिए काम करने की शपथ ली।

मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल:

पंजाब के अलावा कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी झटके लगे हैं। यहां शनिवार को ही कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला, पार्टी के प्रदेश महासचिव कमल सिंह रघुवंशी सहित कई नेताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए। एमपी के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी की न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक व पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular