LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने लगभग अपने सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में मेरठ की सीट समाजवादी पार्टी के लिए सिरदर्द बन गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट पर समाजवादी पार्टी दो बार अपने प्रत्याशी बदल चुकी है। अब एक बार फिर से इस सीट पर सपा द्वारा अपना प्रत्याशी बदलने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब मेरठ के दलित चेहरे योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।
Table of Contents
दो बार बदले प्रत्याशी:
बता दें कि समाजवादी पार्टी मेरठ सीट से अब तक दो बार अपने प्रत्याशी बदल चुकी है। बता दें कि सपा प्रमुख आखिलेश यादव ने पहले मेरठ से भानु प्रताप सिंह एडवोकट को टिकट दिया था। इसके बाद भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को मेरठ से सपा का उम्मीदवार घोषित किया था। अब चर्चा है कि अतुल प्रधान का टिकट भी काट दिया गया है। अतुल प्रधान की जगह अब मेरठ से सुनीता वर्मा को टिकट दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुनीता वर्मा को नामांकन भरने के के लिए भी कहा गया है।
इस वजह से काटा था भानु प्रताप का टिकट:
बता दें कि भानु प्रताप सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं और समाजवादी पार्टी ने उन्हें मेरठ से इसलिए टिकट दिया थ क्योंकि अतुल प्रधान और योगेश वर्मा एक दूसरे के नाम पर मान नहीं रहे थे। ऐसे में अखिलेश यादव ने मेरठ से बाहर के व्यक्ति को यहां टिकट देने का फैसला किया। लेकिन भानु प्रताप को टिकट देने के साथ ही सपा की मेरठ ईकाई में इसका विरोध शुरू हो गया था। इस विरोध को देखते हुए अखिलेश यादव ने भानु प्रताप सिंह एडवोकेट का टिकट काट अतुल प्रधान को मेरठ से उम्मीदवार घोषित किया।
अतुल प्रधान का टिकट इस वजह से काटा!
बताया जा रहा है कि अतुल प्रधान को टिकट मिलने के बाद सपा के भीतरी एक खेमे में इसका विरोध शुरू हो गया। दरअसल, अतुल प्रधान को अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। वहीं सपा की मेरठ ईकाई में इस बात का विरोध शुरू हो गया कि अतुल प्रधान और उसके परिवार को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि विधायक भी अतुल प्रधान है। इसके अलावा मेयर का टिकट भी पार्टी ने अतुल प्रधान की पत्नी को दिया गया। ऐसे में अब मेरठ ईकाई के एक खेमे में यह बात उठ रही है कि अब सांसद का टिकट भी अतुल प्रधान को ही क्यों दिया जा रहा है।
अतुल प्रधान को बुलाया लखनऊ:
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने योगेश वर्मा को लखनऊ बुलाया ह। इसके साथ ही अतुल प्रधान को भी लखनऊ बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने योगेश वर्मा की पत्नी को आज दोपहर नामांकन भरने के लिए कहा है। वहीं बताया जा रहा है कि अतुल प्रधान को लोकसभा चुनाव में योगेश वर्मा की मदद करने के लिए कहा है।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि टिकट कटने के बाद अतुल प्रधान ने पार्टी नेतृत्व को यह चेतावनी दे दी है कि अगर उनका टिकट काटा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि अतुल प्रधान ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। हालांकि अतुल प्रधान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि अखिलेश यादव का जो निर्णय होगा वो सर्वोपरी होगा। बता दें कि मेरठ सीट पर बीजेपी की तरफ से रामायण सीरियल में ‘राम’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल मैदान में हैं।