LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सभी पार्टियां लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रही हैं। यूपी में सभी पार्टियों ने लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस बार बीजेपी ने बिल्कुल नए चेहरों को भी मौका दिया है।
रामायण सीरियल में भगवान राम के किरदार से पूरे देश में पॉपुलर हुए अभिनेता अरुण गोविल को भी बीजेपी ने यूपी लोकसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ सीट से मैदान में उतारा है। पहले मेरठ सीट से समाजवादी पार्टी ने भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन सोमवार देर रात अचानक सपा ने मेरठ से अपना उम्मीदवार बदल दिया।
Table of Contents
सपा ने मेरठ से बदला उम्मीवार:
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मेरठ सीट को लेकर अपनी रणनीति बदल ली है। सपा ने बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के सामने सोमवार देर रात अपना प्रत्याशी बदल दिया। पहले यहां से सपा ने भानु प्रताप सिंह एडवोकेट को टिकट दिया था लेकिन सोमवार देर रात उन्होंने यहां से भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
इसके साथ ही सपा ने आगरा (सुरक्षित) सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी की। सपा ने सोमवार रात अपने एक्स हैंडल पर सूची जारी की। इसमें अतुल प्रधान को मेरठ सीट से और सुरेया चंद कदम को आगरा (आरक्षित) सीट से अपने उम्मीदवार घोषित किए।
मेरठ—हापुड़ सीट को लेकर चल रही थी माथापच्ची:
बता दें कि समाजवादी पार्टी में पिछले एक सप्ताह से मेरठ-हापुड़ सीट पर अपने प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची चल रही थी। सोमवार देर रात सपा ने अपनी रणनीति बदलते हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। बता दें कि मेरठ से सपा ने भानु प्रताप सिंह एडवोकेट का टिकट काटकर सरधना से अपने विधायक अतुल प्रधान को मेरठ से मैदान में उतारा है। बता दें कि सपा ने पहले इस सीट से भानु प्रताप के नाम का ऐलान किया था लेकिन उन्हें अपनी पार्टी का सिंबल नहीं दिया था। वहीं आगरा सीट से सुरेश चंद कदम को मैदान में उतारा है।
कौन हैं अतुल प्रधान:
बता दें सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान छात्र जीवन से राजनीति करते आ रहे हैं। वहीं अतुल प्रधान को सपा मुखिया अखिलेश यादव का नजदीकी माना जाता है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव से नजदीकी के चलते ही उन्हें टिकट मिला है।
वहीं मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर सपा ने भी अतुल प्रधान को मैदान में उतारकर गुर्जर कार्ड खेल दिया है। बता दें कि पहले इस सीट से भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन जैसे ही उनका टिकट कटा तो मेरठ के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया था। इसी वजह से सपा में इस सीट को लेकर माथापच्ची चल रही थी।
मुखिया गुर्जर भी मांग रहे थे टिकट:
बता दें कि मेरठ-हापुड़ सीट से अतुल प्रधान के अलावा मुखिया गुर्जर भी टिकट की मांग कर रहे थे। इसके अलावा इसी सीट से अवतार सिंह भड़ाना के नाम की भी चर्चा होने लगी थी। इसके अलावा सपा के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी और योगेश वर्मा भी टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन अखिलेश यादव ने अतुल प्रधान के नाम की घोषणा कर सब अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को मुलायम सिंह यादव का काफी नजदीकी माना जाता है।
क्या कहा अतुल प्रधान ने:
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अतुल प्रधान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें मेरठ की जनता की आवाज़ बुलंद करने का मौका दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें मेरठ की जनता का सेवा का मौका मिला है तो वह सबके साथ मिलकर गरीब-नौजवान-किसानों के ह़क के लिए लड़ेगे और उन्हें न्याय दिलाएंगे।