LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा था। आखिरकार सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर आरजेडी पहले कांग्रेस को 8 सीटें देना चाहती थी लेकिन फॉर्मूले के तहत कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। वहीं राजद 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि फॉर्मूले के तहत पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के हाथ मायूसी लगी है।
Table of Contents
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा:
सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस और वाम दलों के नेता मौजूद थे। अब्दुल बारी ने मीडिया को बताया कि सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत वामदलों में भाकपा को एक सीट और माकपा को एक सीट दिए जाने पर सहमति बनी है। वहीं भाकपा माले को तीन सीटें मिली हैं।
आरजेडी 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव:
बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंध में जो सहमती बनी उसके तहत आरजेडी 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में अररिया, बांका, बक्सर, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, जहानाबाद, जमुई, झंझारपुर, मधेपुरा, महाराजगंज, नवादा, पाटलिपुत्र, उजियारपुर,सारण,पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, सिवान, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, वाल्मीकीनगर, औरंगाबाद सीटें शामिल हैं।
कांग्रेस को मिली ये 9 सीटें:
बता दें कि महागठबंधन में पहले कांग्रेस को 8 सीटें देने की बात चल रही थी लेकिन सहमती नहीं बनी। अब नए फॉर्मूले के तहत कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं। अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, समस्तीपुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
अन्य दलों को मिली इतनी सीटें:
वहीं महागठबंधन के अन्य दलों की बात करें तो सीपीआई एमएल कोकाराकाट, आरा, नालंदा ये 3 सीटें मिली हैं। वहीं सीपीआई को बेगूसराय की एक सीट मिली है।
कई दिनों से चल रहा था मंथन:
बता दें कि बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से महागठबंधन के बीच दिल्ली में मंथन चल रहा था। लेकिन अब सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के सभी दलों के बीच सहमती बन गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीट बंटवारे में सबसे ज्यादा माथापच्ची गोपालगंज, वाल्मीकिनगर और शिवहर सीट को लेकर चल रही थी। बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच दो दौर की बैठकें हुईं। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई थी।
पहले कांग्रेस ने जताई थी नाराजगी:
बता दें कि इस सीट बंटवारे से पहले ही आरजेडी ने दर्जनभर सीटों पर अपने प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिए थे। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन बताया जा रहा है कि अब सीट बंटवारे को लेकर मतभेद दूर हो चुके हैं। बता दें कि पहले चरण में जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इसके अलावा राजद ने बांका और मुंगेर सीटों पर प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिया है।
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव:
बता दें कि पाटलिपुत्र से मीसा भारती को मैदान में उतारा गया है। वहीं सारण से रोहिणी आचार्य और बक्सर से सुधाकर सिंह चुनाव लड़ेगे। मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को प्रत्याशी बनाया गया है। महाराजगंज से रंधीर सिंह, जहानाबाद से सुरेंद्र यादव, उजियारपुर से आलोक मेहता, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव को पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।