21.1 C
New Delhi
Wednesday, October 15, 2025
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: पीएम मोदी बोले-समाजवादी शहजादे ने नई बुआ की शरण...

Loksabha election 2024: पीएम मोदी बोले-समाजवादी शहजादे ने नई बुआ की शरण ली है, जो बंगाल में बैठी हैं…

Loksabha election 2024: शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बाराबंकी में एक चुनावी रैली की। रैली में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला| समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि सपा को नई बुआ मिल गई है|

Loksabha election 2024: इस बार के लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं, जिसमें से चार चरण पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ तीन चरण शेष हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से अपनी-अपनी पार्टी के चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो की भारतीय जनता पार्टी के स्टार कैंपेनर भी हैं इन दिनों उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बाराबंकी में एक चुनावी रैली की। रैली में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला| समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि सपा को नई बुआ मिल गई है| उन्होंने अखिलेश यादव को सपा का शहजादे बताते हुए कहा कि वह अपनी नई बुआ यानि ममता बनर्जी की शरण में है।

विपक्ष रोज गाली देकर सो जाता है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आगे कहा कि एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने से सरकार की हैट्रिक होने वाली है| यही कारण है कि विपक्ष हर रोज उन्हें गाली देकर सो जाता है। विपक्ष ने सरकार बनाने के सपने देखने में तो मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बार जब तीसरी बार सरकार बनेगी तब उन्हें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।

मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया, लेकिन बंगाल की बुआ बाहर से समर्थन दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। लेकिन जब वह इनकी पोल खोलते हैं तो विपक्ष परेशान हो जाता है और उन्हें नींद नहीं आती। जिससे कारण ये उन्हें गालियां देते हैं और कुछ भी बोलते हैं।

इनकी सरकार आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे:

पीएम मोदी ने कहा कि यहां सपा के बड़े नेता रामनवमी के दिन ही राम मंदिर को बेकार बताते हैं। यहाँ तक कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी कांग्रेस पलटने की तैयारी कर रही है। मोदी जी ने कहा की अगर सपा-कांग्रेस सरकार में आए तो रामलला को टेंट में फिर से भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या कभी 100 सीसी इंजन से 1,000 सीसी की रफ्तार पाई जा सकती है? उन्होंने कहा कि अगर जनता विकास को तेज करना चाहती हैं तो यह विकास भाजपा सरकार जैसी मजबूत सरकार ही कर सकती है। आपका विकास 5 साल मोदी को गाली देने वाले सांसद नहीं बल्कि काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद ही कर सकते हैं| उन्होंने जनता से कहा कि यदि आपको विकास चाहिए तो आपको कमल को चुनना चाहिए|

समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कैसे कैसे सपने देखते हैं। पीएम ने कहा कि एक कांग्रेस नेता का कहना है कि प्रधानमंत्री का चुनाव रायबरेली के लोग करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की यह बात सुनकर समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया। उनके बस आंसू ही नहीं निकले बाकी सारे अरमान खत्म हो गए।

बबुआ को नई बुआ मिल गई:

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के बबुआ को एक नई बुआ मिल गई है और समाजवादी शहजादे ने नई बुआ की शरण ली है। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी शहजादे की नई बुआ बंगाल में है।

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनकी बंगाल वाली बुआ ने इंडी गठबंधन वालों को बाहर से सपोर्ट करने की बात कही है। वहीं इंडी गठबंधन की एक अन्य पार्टी ने दूसरी पार्टी पार्टी को पंजाब में उनके खिलाफ ना बोलने के लिए आगाह किया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
73 %
0kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °

Most Popular