13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: कोई माई का लाल CAA को खत्म नहीं कर...

Loksabha election 2024: कोई माई का लाल CAA को खत्म नहीं कर सकता, सपा और कांग्रेस ने फैलाया झूठ: पीएम मोदी

Loksabha election 2024: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर खुलकर बोले और कहा कि कोई भी माई का लाल इस कानून को खत्म नहीं कर सकता। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून (CAA) के तहत काम शुरू किया है। नागरिकता पाने वालों में अधिकांश दलित, ओबीसी और पिछड़ी जातियों के भाई-बहन हैं।

Loksabha election 2024: कोई माई का लाल CAA को खत्म नहीं कर सकता, सपा और कांग्रेस ने फैलाया झूठ: पीएम मोदीगुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में चुनावी सभा को भी संबोधित किया। वे वहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर खुलकर बोले और कहा कि कोई भी माई का लाल इस कानून को खत्म नहीं कर सकता।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागरिकता कानून (CAA) के तहत काम शुरू किया है। नागरिकता पाने वालों में अधिकांश दलित, ओबीसी और पिछड़ी जातियों के भाई-बहन हैं। आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस सरकार ने वोटबैंक की राजनीति में उलझी हुई है और इन लोगों पर जो जुल्म हुए है उन पर कभी ध्यान नहीं दिया उल्टा कांग्रेस ने भी इन लोगों के साथ किसी दुर्व्यवहार में कोई कमी नहीं रखी है।

सीएए पर सपा और कांग्रेस ने लोगों को भड़काया:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीएए पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकारों ने झूठ बोला। इन दलों ने यूपी सहित पूरे देश में दंगे कराने की कोशिश की। 70 साल तक यह लोग हिंदू-मुसलमान को धर्म के नाम पर लड़ाते हुए आये हैं | मोदी जी ने आगे कहा कि ये राजनैतिक दल सोचते हैं कि सीएए को हटाना है तो मोदी को हटाना होगा|

उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में कोई भी हो वो सीएए को खत्म नहीं कर सकता हैं। उन्होंने जनता के सामने साफ किया कि वो और अन्य दल इसी मैदान में आमने-सामने है| चाहे कोई कितनी भी शक्ति लगा ले CAA को ख़त्म नहीं कर सकते हैं|

विपक्ष ने हिंदू-मुसलमानों के बीच कराई धर्म की लड़ाई:

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले महीनों में बंगाल, दिल्ली और पंजाब में अनाथों की तरह जी रहे हजारों शरणार्थी परिवारों को उनकी पहचान मिल जाएगी और वे अब सम्मानपूर्वक रहेंगे। PM मोदी ने कहा कि विपक्ष ने हिंदू-मुसलमान के बीच धर्म की लड़ाई करवा कर खुद सेक्युलरिज्म का चोला पहना रखा था|

उन्होंने कहा की यह लोग सांप्रदायिक और इन लोगों ने सात दशक से देश को सांप्रदायिक आग में झोंक दिया हैं| लेकिन अब मोदी जी ने उनका यह चोला उतार दिया है।

पहले हर चुनाव में उठता था कश्मीर का मुद्दा:

पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर पिछले पांच-छह दशकों में देश के हर चुनाव में चर्चा का विषय था। कश्मीर का मुद्दा हर चुनाव में उठता था। श्रीनगर में चौथे चरण के चुनाव में हुई वोटिंग इस बात की गवाह है कि वहां चालीस वर्ष बाद भारत के लोकतंत्र का उत्सव मनाया गया।

संविधान सम्मानित किया गया। लोगों को मतदान करने से गर्व महसूस होता है कि वे भारत की सरकार बनाने जा रहे हैं। 370 वापस लाकर अब वह वोटबैंक राजनीति नहीं कर सकेंगे। बीजेपी सरकार ने कश्मीर में 370 की दीवार गिराकर वहां शांति कायम की है।

निरहुआ ही नहीं आप भी हीरो बन जाइए:

पीएम मोदी ने आजमगढ़ की चुनावी रैली में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत फ्री में बिजली मिलेगी। इससे आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली इस्तेमाल करने वाला भी हीरो बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब निरहुआ ही नहीं आप भी हीरो बन जाइए और इस फ्री बिजली योजना में अभी से रजिस्ट्रेशन करवा लिजिए। पीएम ने कहा कि इस योजना में आपके घर सोलर लाइट के माध्यम से बिजली जलेगी और वह भी फ्री। इतना ही नहीं इसमें बिजली ज्यादा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस बिजली को खरीद लेंगे। ऐसे में आप फ्री बिजली लेने के साथ आप उससे कमाई भी कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular