Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव के माहौल में बीजेपी और आरजेडी नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। तेजस्वी यादव के मछली वाले वीडियो पर बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाए थे। अब लालू यादव की बेटी आरजेडी नेता मीसा भारती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर टिप्पणी की है। मीसा भारती ने कहा है कि अगर चुनाव के बाद उनके गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी नेता जेल में बंद होंगे। वहीं बीजेपी ने भी मीसा भारती के इस बयान पर पलटवार करते हुए इसका जवाब दिया है। बीजेपी नेता ने कहा कि जेल में कौन होगा इसका पता चुनाव के बाद चलेगा।
Table of Contents
इलेक्टोरेल बॉन्ड पर क्यों नहीं बोलते:
चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हैं। लेकिन जो इंडिया गठबंधन 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें पीएम मोदी को तुष्टिकरण दिख रहा है। आगे मीसा भारती ने कहा कि हम किसानों की दोगुनी आय की बात कर रहे हैं, किसानों को उनकी फसल का मिनिमम सपोर्ट प्राइस दिलाने का वादा कर रहे हैं तो क्या यह तुष्टिकरण है।
इसके साथ ही मीसा ने कहा कि पीएम मोदी इलेक्टोरेल बॉन्ड पर जवाब क्यों नहीं देते। इसके साथ ही मीसा भरती ने कहा कि अगर अगर जनता ने इंडिया गठबंधन को चुनावों में मौका दिया तो पीएम मोदी सहित सभी बीजेपी नेता जेल में बंद होंगे।
परिवारवाद का आरोप:
मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने कहा कि पीएम मोदी उन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। भ्रष्ट्राचारियों की जमात कहते हैं। लेकिन इलेक्टोरल बांड पर जवाब नहीं देते। साथ ही मीसा भारती ने कहा कि अब तो वे चुनावी रैलियों और जनसभाओं में परिवारवाद भी नहीं बोलते। वहीं मीसा भारती के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
विजय सिन्हा ने किया मीसा भारती पर पलटवार:
वहीं बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मीसा भारती के पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं को जेल भेजने बयान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह आवाज डरे हुए लोगों की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो कभी चपरासी क्वार्टर में रहते थे और आज बड़े-बड़े महलों के मालिक कैसे बन गए। उनके पास मॉल और बड़े फॉर्म हाउस कैसे आए। साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इन सबका हिसाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जेल में कौन होगा इसका पता चुनाव के बाद चल जाएगा।
हम हिंदू और सनातनी हैं:
बता दें कि मीसा भारती ने इससे पहले राम मंदिर के मुद्दे पर कहा था कि वह भी सनातनी हैं। मीसा ने कहा था कि वह समय निकालकर पूजा करने जाएंगी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में जो राम मंदिर है, वह ना तो बीजेपी का है और ना पीएम मोदी का। इसके अलावा नीतीयश कुमार द्वारा पीएम मोदी के पैर छूने के आरोप पर मीसा ने कहा कि ये तो हमारे संस्कार हैं लेकिन देखना यह है कि उम्र में बड़ा कौन है। मीसा भारती लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलीपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वहां उनके सामने बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव मैदान में हैं।
बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान:
बिहार में लोकाभा की कुल 40 सीटे हैं और उन पर 7 चरणों में मतदान हेागा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई की सीटों के लिए वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर की सीटो के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा 15 सीटों पर तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में मतदान होगा।
छठे चरण की वोटिंग में 25 मई को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटों के लिए मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी