32.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर से उम्मीदवार अक्षय...

LokSabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापस लिया

LokSabha Election 2024: अक्षय कांति बम ने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के साथ कलेक्टर कार्यालय में जाकर अपना पर्चा वापस लिया। बीजेपी नेता रमेश मेंदोला भी उस समय उनके साथ थे। सूत्रों के अनुसार बीजेपी में अक्षय कांति बम के आने में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का महत्वपूर्ण योगदान बताया जा रहा है।

LokSabha Election 2024: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापस लियाकांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक और बड़ा झटका लगा है। सोमवार (29 अप्रैल) को इंदौर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के साथ कलेक्टर कार्यालय में जाकर अपना पर्चा वापस लिया।

बीजेपी नेता रमेश मेंदोला भी उस समय उनके साथ थे। खबर है की कांति बम औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी में अक्षय कांति बम के आने में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का महत्वपूर्ण योगदान बताया जा रहा है। बता दें नामांकन वापस लेने के बाद से ही अक्षय कांति से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

क्या कहा कैलाश विजयवर्गीय ने:

इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय विधायक हैं। इंदौर को विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है। उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट डालते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का स्वागत किया है|

अक्षय बम के घर पर पुलिस:

नामांकन वापस लेने के बाद से अक्षय बम के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। आशंका है की कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता बम के निवास पर प्रदर्शन कर सकते हैं। पुलिस को शक है इसके चलते कोई तोड़-फोड़ या हिंसा भड़क सकती है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम सहित तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस लिए हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया आज दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। इस समय इंदौर में 23 उम्मीदवार हैं। लेकिन आशंका है कि कई और उम्मीदवार तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं |

कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी पर भरोसा-शिवराज सिंह:

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भरोसा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर है| वे जानते हैं कि बीजेपी की सरकार ही देश का विकास कर उसे आगे ले जा सकती है। कांग्रेस में उम्मीदवार भी खुद की पार्टी में रहना नहीं चाहते हैं।

आज भाजपा में इंदौर के उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार यह बात अच्छे से समझ गए हैं कि कांग्रेस देश को बर्बादी की ओर ले जा रही है इसलिए अब वह भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा से जुड़ रहे हैं।

जीतू पटवारी को पद त्याग देना चाहिए:

इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इंदौर, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का जन्मस्थान, अब कांग्रेसमुक्त हो गया है। कांग्रेस धीरे-धीरे क्षेत्र से गायब हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार भी पार्टी छोड़ रहे हैं| उन्होंने जीतू पटवारी को अपने पद से त्याग देने के लिए भी कहा और लिखा कि देश और राज्य का बड़ा दावा करने वाले पटवारी इंदौर में कांग्रेस की हालत देखें।

कांग्रेस चुनाव से पहले ही पराजित:

कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अक्षय कांति बम के नामाकंन वापस लेने पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि इंदौर में कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, इसलिए वह अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के सामने कांति बम का नामांकन वापस लेने के बाद कोई बड़ी चुनौती नहीं है। अबकी बार भाजपा 400 का आंकड़ा पार कर लेगी और चुनाव से पहले ही कांग्रेस हार गई है।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने अक्षय कांति बम के नाम वापसी पर कहा कि हमारा संघर्ष एकाधिकारवादी और षडयंत्रकारी पार्टी से है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसी और भी घटनाएं होंगी,अगर यह सारे आस्तीन के सांप पार्टी से निकल जाए तो पार्टी विष मुक्त हो जाएगी| अब इसके बाद कांग्रेस अपना अगला कदम क्या लेगी , फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
scattered clouds
32.1 ° C
32.1 °
32.1 °
58 %
2.6kmh
40 %
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
39 °

Most Popular