19.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 12वीं लिस्ट, पंजाब-यूपी सहित 4...

LokSabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 12वीं लिस्ट, पंजाब-यूपी सहित 4 राज्यों के 7 उम्मीदवार

LokSabha Election 2024: इस लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र और यूपी के अलावा दो और राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की यह 12वीं लिस्ट है। इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के फिरोजाबाद और देवरिया सीट से भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बीजेपी ने महाराष्ट्र और यूपी के अलावा दो और राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी की यह 12वीं लिस्ट है। इस लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के फिरोजाबाद और देवरिया सीट से भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

फिरोजाबाद से बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं देवरिया लोकसभा सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने इस लिस्ट में महाराष्ट्र के सतारा सीट से भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। यहां से छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयनराजे भोंसले को अपना प्रत्याशी चुना है।

पंजाब की तीन सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान:

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिरोजाबाद से अपने मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने इस सीट से इस बार ठाकुर विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं उत्तर प्रदेश की एक अन्य सीट देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी का भी टिकट काट दिया है। रमापति की जगह इस बार बीजेपी ने शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही बीजेपी ने अपनी 12वीं लिस्ट में पंजाब की तीन सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इनमें होशियारपुर (SC), बठिंडा और खाडूर साहिब क्षेत्र की लोकसभा सीटें शामिल हैं। होशियारपुर सीट से बीजेपी ने अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया है। वहीं बठिंडा से आईएएस परमकौर सिद्दू को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने खाडूर साहिब सीट से से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड पर दांव खेला है।

पश्चिम बंगाल की हॉट सीट पर भी उतारा प्रत्याशी:

यूपी और पंजाब के अलावा बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी 12वीं लिस्ट में पश्चिम बंगाल की एक हॉट सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। दरअसल, बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की हॉट सीट डायमंड हार्बर से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने इस सीट से अभिजीत दास बॉबी को टिकट दिया है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज को दिया टिकट:

बीजेपी ने अपनी 12वीं लिस्ट में महाराष्ट्र की सतारा सीट से भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सतारा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने उदयन राजे भोंसले को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि उदयन राजे भोंसले, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। इस नाम के ऐलान के बाद सतारा सीट पर बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र पवार गुट के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां राष्ट्रीवादी कांग्रेस ने शशिकांत शिंदे को टिकट दिया है।

बसपा ने भी आज जारी की 5वीं लिस्ट:

बीजेपी के अलावा मायावती की पार्टी बहुजन समाज ने भी आज अपने उम्मीदवारों के नामों की की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। बसपा की 5वीं लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें बीएसपी ने बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को भी मैदान में उतारा है।

बता दें कि बसपा ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर सीट से टिकट दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने मैनपुरी सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। इसके साथ ही बसपा ने इस लिस्ट में वाराणसी सीट से भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है। यहां बसपा ने लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं वाराणसी से पीएम मोदी भी चुनाव लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
52 %
2.1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular