28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर सहित कटा...

LokSabha Election 2024: बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, किरण खेर सहित कटा इन दिग्गजों का टिकट

LokSabha Election 2024: इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 7 प्रत्याशियों के अलावा पश्चिम बंगाल से एक और चंडीगढ़ से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। यह बीजेपी की 10वीं लिस्ट है, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 7 प्रत्याशियों के अलावा पश्चिम बंगाल से एक और चंडीगढ़ से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है।

भाजपा ने इस बार चंडीगढ़ से अपनी मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है। किरण खेर की जगह इस बार पार्टी ने संजय टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं इलाहबाद से बीजेपी ने इस बार रीता बहुगुणा का भी टिकट काटा है। राीता बहुगुणा की जगह बीजेपी ने इस बार नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।

गाजीपुर में अफजाल के सामने पारस नाथ:

बीजेपी ने पूर्वांचल की सबसे पॉपुलर और हॉटसीट गाजीपुर से भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। गाजीपुर से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने यहां मुख्तार अंसारी के भाई के सामने पारस नाथ राय को टिकट दिया है।

पारस नाथ बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं और उन्हें मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है। पारस नाथ पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पारस नाथ आरएसएस से भी जुड़े हुए हैं।

कौशाम्बी से एक बार फिर विनोद सोनकर:

कौशाम्बी लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से विनोद सोनकर को टिकट दिया है। बता दें कि कौशांबी अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है। विनोद सोनकर लोकसभा में एथिक्स कमेटी के चेयरमैन भी हैं। इससे पहले विनोद सोनकर कौशाम्बी से लगातार दो बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब एक बार फिर से पार्टी कौशाम्बी में जीत हासिल करना चाहती है।

फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल को दिया टिकट:

बीजेपी ने प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण कुमार पटेल को टिकट दिया है। प्रवीण कुमार पटेल वर्तमान में फूलपुर क्षेत्र से विधायक हैं। अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनावों में उतारा है।

इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी मैदान में:

इलाहबाद से इस बार बीजेपी ने अपर महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मैदान में उतारा है। नीरज त्रिपाठी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और यूपी विधानसभा के तीन बार स्पीकर रहे केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं।

बलिया से नीरज शेखर को दिया टिकट:

वहीं यूपी की बलिया सीट से बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और सांसद नीरज शेखर को टिकट दिया है। 2009 में नीरीज सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। इसके बाद वह 2014 में यहां से चुनाव हार गए थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने नीरज शेखर को राज्यसभा भेज दिया था। वर्ष 2019 में नीरज ने सपा से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे।

मछली शहर से बीपी सरोज को फिर मिला टिकट:

वहीं बीपी सरोज को बीजेपी ने मछली शहर से एक बार फिर मौका दिया है। वर्तमान में बीपी सरोज मछली शहर से सांसद हैं। 2019 के चुनाव में वह मात्र 181 वोटों से जीते थे। पिछली बार बीपी सरोज के सामने सपा—बसपा गठबंधन के प्रत्याशी टी. राम थे जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं

पश्चिम बंगाल से अहलुवालिया को दिया टिकट:

इसके अलावा बीजेपी ने इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है। बीजेपी ने आसनसोल सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है। दरअसल, पहले इस सीट से भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को टिकट दिया था लेकिन सिंगर ने इस सीट से चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया तो अब उनकी जगह अहलुवालिया को टिकट दिया गया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular