13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeराजनीतिLok Sabha Elections 2024 : अपना दल (एस) ने जारी की उम्मीदवारों...

Lok Sabha Elections 2024 : अपना दल (एस) ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, तीसरी बार मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

Lok Sabha Elections 2024 : अपना दल (एस) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के ​तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया है। बाकी अन्य चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार के लिए सभी तैयारियों में जुट गए है। इसी बीच अपना दल (एस) ने आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में केंद्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर से दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल को टिकट दिया गया है। इस बार भी अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनावी मैदान में ताल ठोकेगी। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने अपना दल को यूपी की दो सीटें मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज दिया है।

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मैदान में

अपना दल एस ने मंगलवार को मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। मिर्जापुर से तीसरी बार अनुप्रिया पटेल मैदान में उतारा है। पटेल मौजूदा समय जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं। अनुप्रिया के अलावा अपना दल एस ने छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से टिकट दिया है। उनको उनके ससुर पकौड़ी कोल का टिकट काटकर पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

सातवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण के लिए आज 7 मई मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीते कुछ दिनो से अनुप्रिया के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आज नाम को ऐलान कर दिया गया है। मिर्जापुर संसदीय सीट को लेकर बीजेपी और अपना दल एस गठबंधन के बीच मंथन चल रहा था।

अनुप्रिया पटेल 13 मई को दाखिल करेंगी नामांकन

मिर्जापुर लोकसभा सीट से द्रीय राज्य मंत्री और मिर्जापुर से दो बार की सांसद अनुप्रिया पटेल 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 13 मई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन का समय निर्धारित किया गया है।

18,72,394 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत मिर्जापुर सीट से की थी। इस सीट में पिछड़े और अनुसूचित जाति जनसंख्या बाहुल्य है। मिर्जापुर लोकसभा में कुल 18 लाख 72 हजार 394 मतदाता है। इसमे मतदाता 9 लाख 83 हजार 438 पुरुष और 8 लाख 88 हजार 851 महिला मतदाता है। यह क्षेत्र गुलाबी पत्थर और तांबे से बनी चीजों के लिए भी जाना जाता है।

2019 का मिर्जापुर सीट का परिणाम

पिछले लोकसभा चुनाव के परिणाम की बात करते तो मिर्जापुर सीट से अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल को ​जीत मिली थी। अनुप्रिया के खाते में 5,91,564 वोट आए थे। वहीं, जबकि सपा के राम चरित्र निषाद सिर्फ 3,59,556 वोट ही मिले। कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी 91,501 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इससे पहले भी 2024 में भी इस सीट से अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया सिंह पटेल ने जीत दर्ज की थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
1kmh
0 %
Mon
20 °
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °

Most Popular