22.1 C
New Delhi
Friday, October 31, 2025
HomeराजनीतिJharkhand Assembly Elections: CPI ने इंडिया ब्लॉक को दिया बड़ा झटका, 15...

Jharkhand Assembly Elections: CPI ने इंडिया ब्लॉक को दिया बड़ा झटका, 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

Jharkhand Assembly Elections: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया ब्लॉक से दूरी बना ली है।

Jharkhand Assembly Elections: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया ब्लॉक से दूरी बनाते हुए राज्य की 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी ने झारखंड में हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की नीतियों और कार्यशैली की आलोचना करते हुए लिया है। सीपीआई का आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार ने पिछले पांच सालों में युवाओं को निराश किया है और अब चुनाव के करीब आते ही ‘मंईयां सम्मान’ और अन्य योजनाओं के तहत जनता को लुभाने के लिए मुफ्त योजनाएं पेश की जा रही हैं, जिसे पार्टी ने “रेबड़ी बांटने” की राजनीति करार दिया है। पार्टी का मानना है कि इन योजनाओं का उद्देश्य केवल चुनावी फायदे के लिए जनता को भ्रमित करना है।

सीपीआई ने झारखंड में इंडिया ब्लॉक से किया किनारा

सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के उद्देश्य से इंडिया ब्लॉक का हिस्सा बनने का प्रयास किया था। पाठक ने बताया कि उनकी पार्टी का झारखंड में मजबूत जनाधार रहा है, और इस आधार पर उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस के बड़े नेताओं से गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की थी। नेताओं ने उन्हें इस मुद्दे पर आश्वासन भी दिया था कि आगे चर्चा होगी।

15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

हालांकि, गठबंधन की तरफ से कोई ठोस निर्णय न आने के कारण सीपीआई ने निर्णय लिया है कि वह अकेले ही चुनाव में उतरेगी। महेंद्र पाठक के अनुसार, पार्टी को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है और अब वह 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ, सीपीआई ने अपनी चुनावी तैयारियों को गति दी है और राज्य में अपने जनाधार को मजबूत करने का प्रयास किया है। इनमें निम्नलिखित उम्मीदवार शामिल हैं…
– नाला विधानसभा सीट से – कन्हाई चंद्रमाल पहाड़िया
– सारठ से – छाया कोल
– बरकट्ठा से – महादेव राम
– डाल्टनगंज से – रुचिर तिवारी
– कांके से – संतोष कुमार रजक
– सिमरिया से – सुरेश कुमार भुईयां
– चतरा से – डोमन भुईयां
– बिशनपुर से – महेंद्र उरांव
– भवनाथपुर से – घनश्याम पाठक

जल्द बाकी सीटों पर भी होगा ऐलान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद अब पांच और सीटों पर भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ये पांच सीटें हैं— रांची, मांडू, बड़कागांव, हजारीबाग और पोड़ैयाहाट। इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा एक-दो दिनों में कर दी जाएगी। इससे पहले, 19 और 20 अक्टूबर को सीपीआई की झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा और राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड प्रभारी रामकृष्ण पांडा की मौजूदगी रही। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई और पार्टी ने झारखंड में अपने चुनावी अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया।

इन मुद्दों पार्टी लड़ रही है चुनाव

सीपीआई की झारखंड राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य को गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पलायन जैसी समस्याओं से उबारने के लिए चुनाव लड़ेगी। साथ ही, जल, जंगल, और जमीन से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सीपीआई ने समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाई थी।

गठबंधन सरकार पर लगाए ये आरोप

हालांकि, बाद में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन की बातचीत न होने के कारण सीपीआई ने झारखंड में 15 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। पार्टी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर युवाओं को निराश करने का भी आरोप लगाया और जनता को गुमराह करने की आलोचना की।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
94 %
0kmh
75 %
Fri
31 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
33 °
Tue
27 °

Most Popular